Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रदुमन हत्याकांड - अब आरोपी छात्र बोला, सीबीआई वालों ने भाई को मारने की धमकी देते हुए जुर्म कबूलने को कहा, मैं हत्यारा नहीं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रदुमन हत्याकांड - अब आरोपी छात्र बोला, सीबीआई वालों ने भाई को मारने की धमकी देते हुए जुर्म कबूलने को कहा, मैं हत्यारा नहीं

गुरुग्राम । राज्य के बहुचर्चित प्रदुमन हत्याकांड में सीबीआई ने गुरुग्राम पुलिस की थ्योरी को गलत ठहराते हुए जिस स्कूली छात्र को हत्यारोपी बताया था, उस सीबीआई की स्टोरी में भी ट्वीस्ट आ गया है। हत्या के आरोपी 11 वर्षीय छात्र ने अब सीबीआई पर धमकी देकर जुर्म कबूल करवाने का आरोप लगाया है। जुवेनाइल कोर्ट में इस छात्र ने कहा कि सीबीआई ने जुर्म कबूलने के लिए मुझ पर दबाव डाला, कहा-अगर जुर्म कबूल नहीं करोगे तो तेरे भाई की हत्या कर देंगे। इसलिए मैंने जो सीबीआई वालों ने कहा-वहजुर्म कबूल लिया। हालांकि इससे पहले गुरुग्राम पुलिस ने जिस बस कंडेक्टर अशोक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था, उसने भी अपना जुर्म कबूलने के बाद पुलिस पर आरोप लगाए थे कि पुलिस वालों ने उसे दबाव में लेकर जुर्म कबूलवाया था। 

सीबीआई की थ्योरी पर भी उठाए सवाल

अब से पहले गुरुग्राम पुलिस पर जांच में लापरवाही के आरोप लगाने वाली सीबीआई ने पुलिस द्वारा हत्यारोपी बनाए गए अशोक को क्लीन चिट देते हुए स्कूल के ही एक छात्र को गिरफ्तार किया था। 11वीं कक्षा के इस छात्र की गिरफ्तारी के साथ ही सीबीआई ने एग्जाम और पीटीएम टालने की मंशा के चलते प्रदुमन की हत्या किए जाने की बात रखी थी। लेकिन अब आरोपी छात्र ने भी पहले जुर्म कबूलने के बाद अब सीबीआई पर दबाव में बयान लेने का आरोप लगाया है। इसके चलते अब सीबीआई की थ्योरी पर भी सवाल उठने लगे हैं।

सीपीडब्ल्यूओ से दो घंटे अलग कमरे में बातचीत

बता दें कि सीबीआई के डीएसपी एके बस्सी सोमवार को जुवेनाइल होम पहुंचे। उनके साथ गुड़गांव की चाइल्ड प्रोटेक्शन एंड वेलफेयर ऑफिसर (सीपीडब्ल्यूओ) रीनू सैनी थीं। रीनू ने आरोपी छात्र से करीब दो घंटे एक अलग कमरे में बातचीत की। इस दौरान आरोपी छात्र से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान आरोपी छात्र ने बताया कि सीबीआई ने उसे दबाव में लेकर जुर्म कबूलवाया है। 

आरोपी छात्र बोला- भाई से प्यार करता हूं


रीनू रैनी ने बताया कि आरोपी छात्र ने उससे काफी बात शेयर की। छात्र ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने कहा था कि अगर अपना जुर्म कबूल नहीं किया तो तेरे भाई की हत्या कर देंगे। मैं अपने भाई को बहुत प्यार करता हूं और उसे मरते हुए नहीं देख सकता। इसलिए मैंने जुर्म कबूल लिया। काउंसलिंग के दौरान आरोपी छात्र ने कहा कि मैंने प्रद्युम्न की हत्या नहीं की। सीबीआई वालों ने मुझपर दबाव बनाया और धमकाया।

रिपोर्ट प्रिसिपल मजिस्ट्रेट के सामने रखी जाएगी

बहरहाल,  सैनी ने आरोपी के बयान को नोट कर लिया है। अब इस दौरान हुई बातचीत और काउंसलिंग की एक लिखित रिपोर्ट टॉप ऑफिशियल्स के अलावा जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट के सामने रखी जाएगी। 

Todays Beets: