Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन हैकर्स ने NIC के 100 कंप्यूटरों में की सेंधमारी , इन कंप्यूटर्स में रहता है राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा डाटा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन हैकर्स ने NIC के 100 कंप्यूटरों में की सेंधमारी , इन कंप्यूटर्स में रहता है राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा डाटा

नई दिल्ली । भारत में अस्थिरता पैदा  करने के लिए पाकिस्तान के बाद अब चीन भी बदस्तूर साजिशों को अंजाम देने में लगा हुआ है । इस बीच खबर आई है कि चीन के द्वारा जासूसी किए जाने के दौरान पिछले दिनों साइबर हैकर्स ने नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के कई कंप्यूटरों में सेंधमारी की है । इन कंप्यूटर्स में भारतीय सुरक्षा, नागरिक, बड़ी वीआईपी हस्तियों से जुड़ा डाटा रहता है। इतना ही नहीं इन कंप्यूटर्स में पीएम से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तक का डाटा शामिल है । 

बता दें कि सितंबर की शुरुआत में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने चीन की ओर से जासूसी किए जाने का मामला दर्ज किया था । अब इस मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है कि चीन के हैकर्स ने नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के कई कंप्यूटरों में सेंधमारी की है । शुरुआती जांच में अभी यह सामने आया है कि यह हमला बेंगलुरु की एक फर्म से किया गया है । एनआईसी के कर्मचारियों को एक मेल आया था जिसने उस मेल के लिंक को क्लिक किया उसका डाटा गायब हो गया ।  

इस साइबर हमले के संबंध में जानकारी दी गई है कि इसमें करीब 100 कंप्यूटर्स को निशाना बनाया गया है , जिसमें से कुछ NIC के थे और कुछ IT मंत्रालय से जुड़े थे ।  


पिछले दिनों इस मामले की शिकायत एनआईसी ने दिल्लीन पुलिस से की थी , जिसके बाद आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया था । ऐसी सूचना मिली है कि बेंगलुरु में एक अमेरिकी कंपनी से ये मेल आया था, जिसका पता आईपी एड्रेस से लगा है । 

बता दें कि यह खबर ऐसे समय में आई है जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 10 हजार से ज्यादा भारतीयों पर कुछ कंपनियां नजर रखे हुए हैं । इनमें भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, नेता, खिलाड़ी, अभिनेता समेत कई हस्तियों के डाटा पर नजर रखी जा रही है । चीनी कंपनी इन लोगों की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं। 

Todays Beets: