Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस ने EC पर उठाए सवाल , थोड़ी देर में तारीखों का ऐलान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस ने EC पर उठाए सवाल , थोड़ी देर में तारीखों का ऐलान

नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने गुरुवार दोपहर 12 बजे एक पत्रकार वार्ता बुलाई है , जिसमें वह गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है । चुनावों के मद्देनजर ही गुजरात में भाजपा के उम्मीदवारों के नामों को लेकर एक मंथन बैठक जारी है , जिसपर थोड़ा बहुत हंगामा होने की आशंका है । इस सबसे इतर , कांग्रेस ने चुनाव आयोग की निष्ठा पर सवाल उठा दिए हैं । असल में कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके भारतीय निर्वाचन आयोग की स्वायत्तता (Autonomy) पर तंज कसा है। हालांकि भाजपा ने कांग्रेस के इस रुख को हार से पहले ही कांग्रेस की बहानेबाजी करार दिया है । 

क्या बोली कांग्रेस

असल में कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी के बाद होने वाले पहले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बहुत आक्रामक रवैया अख्तियार करने की मंशा के साथ मैदान में उतरी है । थोड़ी देर में गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान की संभावना है , जिससे पहले कांग्रेस ने ट्वीट करके भारतीय निर्वाचन आयोग की स्वायत्तता पर ही सवाल खड़ा कर दिया है । कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है । ये निष्पक्ष चुनाव कराता है।'

असल में चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी , जबकि साल 2017 में हिमाचल प्रदेश और गुजरात का चुनाव एक साथ हुआ था ।  चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, जो 12 नवंबर को एक चरण में होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी । 


भाजपा का पलटवार

चुनाव आयोग को लेकर किए गए कांग्रेस के ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने दोनों राज्यों में हार के डर से अपनी सामान्य बहानाबाजी शुरू कर दी है ।  ईसीआई पर निशाना, क्योंकि राहुल को है बचाना. परिवार तंत्र की लोकतंत्र के प्रति सशर्त प्रतिबद्धता है. जब वे जीतते हैं तो ईसीआई ठीक है!

चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा । चुनाव की आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद गुजरात में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी । गुजरात में दिसंबर के पहले हफ्ते में दो चरणों में वोटिंग होने की संभावना है ।

Todays Beets: