Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेसी नेताओं के विवादित बोल - एक बोला - सुबह राममंदिर का चंदा - शाम को दारू पीना , दूसरा बोला- चंदा मांगना BJP का व्यापार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेसी नेताओं के विवादित बोल - एक बोला - सुबह राममंदिर का चंदा - शाम को दारू पीना , दूसरा बोला- चंदा मांगना BJP का व्यापार

 भोपाल । अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण के लिए इन दिनों देशभर में घर घर जाकर चंदा लेने का अभियान चल रहा है । इस अभियान पर अब कांग्रेस के एक विधायक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है । मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक कांतिलाल भूरिया ने राममंदिर निर्माण को लेकर चंदे पर विवादित बयान देते हुए कहा कि भाजपा लंबे वक्त से यही नारा है कि मंदिर बनाना है, अब से पहले भी करोड़ों रुपये इकट्ठा किया गया ।  लेकिन उसका हिसाब नहीं दिया गया है । आजकल भाजपा के नेता फिर से देशभर में घर घर जाकर चंदा बटोर रहे हैं और शाम को शराब पी रहे हैं । लेकिन बात भगवान राम का मंदिर बनाने की ही कर रहे हैं । इस पर हंगामा हो गया है और कांग्रेस पर राम भक्तों को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है । वहीं कुछ ऐसा ही विवादित बयान महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने भी दिया है ।

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए इन दिनों चंदा इकट्ठा करने का अभियान जारी है , जिस पर कांग्रेसी विधायक कांतिलाल भूरिया के बिगड़े बोल ने हंगामा खड़ा कर दिया है । भूरिया के बयान के बाद भाजपा समेत कई हिंदू संगठनों ने इसे राम भक्तों को बदनाम करने की एक साजिश करार दिया है । 

एमपी के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि कांतिलाल भूरिया राम भक्तों को बदनाम न करें । वह मंदिर निर्माण के कार्य में बाधा उत्पन्न न करें । चंदे का पूरा हिंसाब ट्रस्ट द्वारा रखा जा रहा है । कांग्रेस के ही दिग्विजय सिंह ने भी चंदा दिया है , तो इस पर भूरिया क्या कहेंगे । इस दौरान उन्होंने भी तल्ख लफ्जों में कहा कि मजार के नाम पर जो चंदा बटोरा जाता है , उसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में लगाया जाता है । कांतिलाल भूरिया तो शराब की बात न ही करें , वह जानते होंगे कि उनकी पार्टी में कौन कितने पैग लगाता है । 


वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने कहा कि राम मंदिर के नाम पर चंदा इकट्ठा करना भाजपा का व्यापार हो गया है । आम लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए । राम मंदिर के लिए इस पैसे का इस्तेमाल हो तो ठीक है , लेकिन संघ का इतिहास बताता है कि इस पैसे का इस्तेमाल वह अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं पर करते हैं । 

 

Todays Beets: