Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हो सकते हैं अल्पेश ठाकोर!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हो सकते हैं अल्पेश ठाकोर!

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। गुजरात में तेज हो रही राजनीतिक सरगर्मियों में कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अल्पेश को ओबीसी समुदाय का बड़ा नेता माना जाता है। उनके भाजपा में शामिल होने की बात की पुष्टि उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने की है। आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में अल्पेश कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने थे। कांग्रेस को छोड़ने की वजह शीर्ष नेतृत्व से नाराजगी बताई जा रही है।

गौरतलब है कि राजनीति में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता है यह बात अक्सर सुनने में आती है। अगर अल्पेश सही मायनों में भाजपा में शामिल होते हैं तो यह बात बिल्कुल सत्य साबित होगी। बता दें कि गुजरात में भाजपा की सीटें कम करने में अल्पेश ठाकोर और हार्दिक पटेल ने बड़ी भूमिका निभाई थी। 

ये भी पढ़ें - गुजरात में बदमाश हुए बेखौफ, भाजपा के पूर्व विधायक की चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या


यहां बता दें कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि अल्पेश शीर्ष नेतृत्व से काफी नाराज हैं। गौर करने वाली बात है कि अल्पेश प्रदेश अध्यक्षया फिर विधानमंडल दल का नेता बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय सचिव का पद दिया जिससे वे नाखुश थे। ऐसे में उन्होंने कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात न हो पाना भी उनकी नाराजगी को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनके संगठन यानी ठाकोर सेना के सदस्यों की भी उपेक्षा की जा रही है।

ळालांकि कांग्रेस नेताओं की ओर से कहा गया है कि बातचीत कर उनकी नाराजगी को दूर करने की कोशिश की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि अगर अल्पेश अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होना चाहते हैं तो वे उनका तहेदिल से स्वागत करेंगे। 

Todays Beets: