Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस का संसद परिसर में नारेबाजी, सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस का संसद परिसर में नारेबाजी, सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार

नई दिल्ली। संसद के कामकाज गुरुवार को गतिरोध बना रहा। कांग्रेस के सांसदों ने गुरुवार को संसद भवन में गन्ना किसानों के समर्थन में नारेबाजी की। उधर आम आदमी पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव पर टीडीपी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि विपक्ष एक जुट है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हम मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे। गौरतलब है कि बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 20 मई यानी शुक्रवार का दिन तय किया है। भाजपा ने व्हिप जारी करके अपने सभी सांसदों से शुक्रवार को संसद में मौजूद रहने को कहा है।

कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियां टीडीपी, टीआरएस, वाईएसआर कांग्रेस, जदयू कर्नाटक, राजद आदि ने अपनी एकजुटता की बात कही है। बुधवार को टीडीपी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताप पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने स्वीकार कर लिया था। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के लिए 20 मई यानी शुक्रवार का दिन तय किया है। आम आदमी पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव पर आज विपक्ष का साथ देने का ऐलान किया है। उधर शिवसेना की ओर से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान आ रहे हैं। संजय राऊत ने कहा है कि विपक्ष एकजुट है। कुछ समय पहले तक एनडीए के साथ रही शिवसेना अब विरोधियों के साथ हो गई है। हालांकि फिलहाल संसद की संख्या गणित ऐसी है कि मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं है। अविश्वास प्रस्ताव औपचारिकता मात्र है। दरअसल विपक्षी एकता की ताकत को दिखाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।


 इधर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हम मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोई खतरा नहीं है। सरकार बेहतरीन ढंग से काम कर रही है। सांसद शुत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि वे पार्टी के सिपाही हैं जरूरत पड़ने पर हमेशा उपलब्ध रहेंगे। इससे पहले बुधवार को व्हिप जारी करके भाजपा ने अपने सभी सांसदों से शुक्रवार को संसद में मौजूद रहने को कहा है।     

Todays Beets: