Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उभरा असंतोष, पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उभरा असंतोष, पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी महीने चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनावी सरगर्मियां तेज होने के साथ पार्टियों में टिकटों के बंटवारे को लेकर नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में टिकटों के बंटवारे को लेकर बवाल इतना बढ़ गया कि नेताओं और समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ किया है। बताया जा रहा है कि रायपुर दक्षिण सीट के लिए उम्मीदवार के नाम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में तोड़फोड़ की और कार्यालय में रखी कुर्सियों पर जमकर अपन गुस्सा निकाला।

गौरतलब है कि कार्यकर्ता रायपुर दक्षिण सीट से कन्हैया अग्रवाल को टिकट देने की वजह से नाराज थे। इसपर पार्टी नेता आर तिवारी ने कहा, ‘यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सीट से जुड़ी भावना थी, उन्हें बोलने का अधिकार है। कार्यकर्ताओं ने प्रभारी पीएल पूनिया जी ने उनसे बातचीत की जिसके बाद वह चले गए।’

ये भी पढ़ें - दिवाली पर देश को दहलाने की आतंकी साजिश नाकाम, पटियाला से पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट गिरफ्तार


यहां बता दें कि रायपुर के अलावा बिलासपुर में भी कांग्रेस दफ्तर में टिकटों के बंटवारे पर नाराजगी दिखाई दी और यहां में कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में तोड़फोड़ की। पार्टी नेता नरेंद्र बोलार ने कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं का मानना है कि जिन्होंने पार्टी के लिए लगातार काम किया है उन्हें टिकट मिलना चाहिए। कोई यहां विरोधी नहीं है। हम एक परिवार हैं। हम सभी भाजपा के खिलाफ एकजुट हैं।’’

गौर करने वाली बता है कि गुरुवार को मध्यप्रदेश में भी राहुल गांधी की मौजूदगी में दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया आपस में भिड़ गए थे। दूसरी तरफ आज भाजपा मध्यप्रदेश में टिकटों का बंटवारा करेगी। हंगामे की आशंका के चलते भोपाल मुख्यालय में काफी सुरक्षा की गई है।

Todays Beets: