Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा को बताया ''वॉशिंग मशीन'' , PM से पूछा - आप थकते क्यों नहीं हैं? 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा को बताया

नई दिल्ली । congress president Mallikarjun Kharge comment on PM Modi: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर से पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है । उन्होंने ट्वीट करके कई मुद्दों पर भाजपा और पीएम को घेरने की कोशिश की है । मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, विपक्ष के 95% नेताओं पर सीबीआई-ईडी के जरिए दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है । उन्होंने पूछा, क्या भाजपा कोई वॉशिंग मशीन है जिसमें धुलकर नेता साफ हो जाते हैं । 

अपनी छवि चमकाना बंद करें

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में सवाल करके पूछा, अडानी की कंपनी में लगाए गए 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं? उन्होंने पूछा, ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान के सदस्य हैं? उन्होंने पूछा कि क्या आप इस गठबंधन के संयोजक है? खरगे ने पीएम को संबोधित करते हुए कहा, आप खुद को भ्रष्टाचार का विरोधी बताकर अपनी छवि चमकाना बंद कर दीजिए ।  

 

कर्नाटक सरकार में 40 फीसदी कमीशन के आरोप क्यों हैं

खरगे ने अपने एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए पूछा, कर्नाटक में आपकी सरकार पर 40% कमीशन के आरोप क्यों है? मेघालय में आप की सरकार ने  भ्रष्टाचारी सरकार के साथ गठबंधन क्यों किया है? उन्होंने कहा, राजस्थान में संजीवनी कोऑपरेटिव घोटाले, मध्य प्रदेश के पोषण घोटाले में और छत्तीसगढ़ में नान घोटाले में भाजपा नेता क्यों शामिल हैं?

पीएम को दी चुनौती

खरगे ने पीएम को चुनौती देते हुए कहा, अगर आप की 56 इंच की छाती है तो आप जेपीसी बिठा दीजिए और 9 सालों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की हिम्मत कीजिए. खरगे ने कहा, आप पीएम से ये भी सवाल पूछिए कि आप आम कैसे खाते हैं या आप थकते क्यों नहीं हैं?

Todays Beets: