Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी ने मिशन-2019 के लिए बनाया प्लान ''वार्ता'' , 18 अगस्त को करेंगे 1500 प्रोफेसरों के साथ ''मंथन''

अंग्वाल संवाददाता
राहुल गांधी ने मिशन-2019 के लिए बनाया प्लान

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई राज्यों में रैलियां करने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने समाज के हर वर्ग को साधने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब राहुल गांधी देश के 1500 बुद्धिजीवियों को संबोधित करने जा रहे हैं। ये बुद्धिजीवि कोई और नहीं बल्कि देश के विभिन्न जगहों पर काम करने वाले प्रोफेसर हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के सिविक सेंटर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष इन सभी प्रोफेसर के साथ बातचीत करेंगे। इसके साथ ही राहुल 16 अगस्त को दिल्ली में विपक्षी दलों के आयोजित सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। 

बता दें कि इस समय देश की राजनीति लोकसभा चुनावों की तैयारियों के इर्द-गिर्द चल रही है। राजनेताओं के बयानों से लेकर उनकी यात्राएं भी जनता को लुभाने के लिए हो रही हैं । भाजपा की मोदी सरकार को कई मुद्दों पर घेरने वाली राहुल गांधी इन दिनों कई राज्यों में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इसमें वह केंद्र की मोदी सरकार की खामियों को गिना रहे हैं। वहीं वह समाज के हर वर्ग के साथ वार्तालाप करने की रणनीति पर काम करने जा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने 18 अगस्त को दिल्ली के सिविक सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। 

RTI कार्यकर्ता के हत्याकांड की सुनवाई कर रहे CBI जज ने परिवार के लिए मांगी 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था, पूर्व भाजपा सांसद है आरोपी 

इस कार्यक्रम में करीब 1500 प्रोफेसर के आने की उम्मीद है। इसका एक आमंत्रण पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 


'सुशासन बाबू' के राज में कानून व्यवस्था फेल, बदमाशों ने अंडर सेक्रेट्री की गोली मारकर हत्या

इसी क्रम में 16 अगस्त को राहुल गांधी दिल्ली में विपक्षी के सांझी विरासत बचाओ सम्मेलन में शिरकत करेंगे। अभी तक यह सम्मेलन शरद यादव की अगुवाई में होता है, जिसमें कई विपक्षी दलों के नेता भी शिरकत करते रहे हैं । 

रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें, 15 अगस्त से 300 ट्रेनों के आने-जाने का समय बदल रहा है, स्टेशन जाने से पहले कर लें पूछताछ

अगर बात राहुल गांधी की विदेश यात्राओं की करें तो आगामी 25 अगस्त को राहुल गांधी लंदन जा रहे हैं, जहां वह भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। राजनीतिक के जानकारों का कहना है कि राहुल गांधी इन दिनों काफी आक्रमक अंदाज में अपनी रणनीति बनाते हुए समाज के हर वर्ग को अपने साथ लाने के लिए काम कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर वह आने वाले समय में लोगों के साथ बातचीत के कई कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। 

मुख्य सचिव से मारपीट मामले में ‘आप’ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट 

Todays Beets: