Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हेराल्ड केस LIVE - सोनिया गांधी पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंची , राहुल - प्रियंका भी साथ , कांग्रेस का भारी हंगामा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हेराल्ड केस LIVE - सोनिया गांधी पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंची , राहुल - प्रियंका भी साथ , कांग्रेस का भारी हंगामा

नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड केस में समन जारी होने के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पूछताछ में शामिल होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहुंची । इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे । हालांकि कार में सोनिया गांधी निमोलाइजर लेती भी नजर आईं । वहीं घर से ईडी दफ्तर के लिए निकलने के दौरान कांग्रेस के सांसदों के साथ ही कार्यकर्ताओं ने भारी हंगामा किया । यह हंगामा सड़क के साथ ही संसद में भी नजर आया । संसद में भी कांग्रेस ने सरकार पर पार्टी अध्यक्ष को परेशान करने के आरोप लगाए । इससे इतर, सामने आया है कि वरिष्ठ अफसरों की मौजूदगी में सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ करेगी । 

सोनिया से अलग कमरे में ठहराए गए राहुल प्रियंका

बता दें कि सोनिया गांधी से ईडी के दफ्तर में पूछताछ शुरू हो गई है । ईडी के दफ्तर में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका भी गए हैं , लेकिन इन्हें एक दूसरे कमरे में ठहराया गया है । सोनिया गांधी की तबीतय खराब होने का हवाला देते हुए इन्हें दवाइयों के साथ अंदर आने की इजाजत मिली है । इस दौरान सोनिया गांधी से न केवल सवाल पूछे जाएंगे , बल्कि पूर्व में राहुल गांधी से पूछे गए सवालों को लेकर सवाल दागे जाएंगे ।  

संसद से सड़क तक कांग्रेस का हंगामा


इस पूरे घटनाक्रम के बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने संसद से सड़क तक जमकर हंगामा किया है । कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हो या सोनिया गांधी के घर के बाहर की स्थिति कांग्रेस के कई सांसदों समेत दिग्गज नेता सड़क पर भी बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं । सोनिया की ईडी में पेशी को सरकार की साजिश करार देते हुए कांग्रेसी नेता शर्म करो के नारे लगा रहे हैं ।  

ईडी में अफसरों की बैठक हुई

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में अधिकारियों की बैठक हुई । सोनिया गांधी से किस तरह सवाल-जवाब किए जाएगा इसको लेकर जांच टीम को ब्रीफ किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक  जांच टीम का कोई भी अधिकारी सोनिया गांधी के करीब जाकर पूछताछ नहीं करेगा और उचित दूरी बनाए रखी जाएगी । 

तीन चरणों में होगी पूछताछ

वहीं सोनिया गांधी से ईडी विशेष पूछताछ की तैयारी हो गई है । ईडी की अतिरिक्त महानिदेशक मोनिका शर्मा के नेतृत्व में तीन चरणों में सोनिया गांधी के साथ पूछताछ की जाएगी । दस्तावेज दिखाकर भी पूछताछ होगी । सूत्रों के मुताबिक , सोनिया गांधी के कहने पर उन्हें बीच-बीच में आराम दिया जा सकता है । पहले चरण में सात व्यक्तिगत सवाल पूछे जाएंगे और उसके बाद यंग इंडिया को लेकर पूछताछ होगी ।  दूसरे चरण मे एजेएल और कांग्रेस को लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे , तीसरे चरण में सभी पहलुओं पर पूछताछ होगी । 

Todays Beets: