Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोनिया गांधी का तंज - देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं आजादी में कोई योगदान नहीं देने वाले

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सोनिया गांधी का तंज - देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं आजादी में कोई योगदान नहीं देने वाले

नई दिल्ली । कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर आज पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी पर तंज सका । दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया , जिसमें उन्होंने कहा कि देश का सौहार्द बिगाड़ने के लिए लगातार कोशिशें हो रही हैं , लेकिन हम इसके खिलाफ लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार खड़े हैं । उन्होंने कहा कि आज देश का माहौल भी वे विभाजनकारी विचारधारा के लोग बिगाड़ रहे हैं , जिन्होंने देश की आजादी में कोई योगदान नहीं दिया है । ऐसे लोग देश के सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के प्रयास कर रहे हैं । 

सोनिया ने हिंदी में वीडियो जारी किया

पार्टी मुख्यालय में कार्यक्रम के बाद सोनिया गांधी ने हिंदी में अपना एक वीडियो जारी किया , जिसमें उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि आज हमारे लोकतंत्र की परम्परा को चोट पहुंचाने की कोशिशें हो रही हैं । ऐसा करने वाले लोग इतिहास में खुद को ऐसा दर्जा देना चाह रहे हैं , जिसके वह योग्य भी नहीं हैं । हम इस विचारधारा से हर हाल में लड़ेंगे और पूरी ताकत से लड़ेंगे । 

धार्मिंक भावनाएं भड़काती है

उन्होंने कहा कि आज कुछ विभाजनकारी विचारधारा के लोग , जिनका हमारी देश की स्वतंत्रता में कोई योगदान नहीं रहा । वह देश का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशें कर रहे हैं । इनकी विचारधारा देश में धार्मिक भावनाएं भड़काती है । ये विचारधारा डराती है और नफरत फैलाती है । 

ये भी पढ़ें - ध्वाजारोहण करती सोनिया के डोरी खींचते ही हाथों में आ गिरा झंडा , उड़ रहा मजाक , देखें वीडियो


इतिहास झुठलाया जा रहा है

सोनिया गांधी ने कहा कि आज ऐसा समय आ गया है कि इतिहास को झुठलाया जा रहा है ।देश की गंगा जमुनी तहजीब को मिटाने की नापाक कोशिशों को अंजाम दिया जा रहा है । देश में तानाशाही का सा माहौल हो गया है । संविधान और लोकतंत्र को दरकिनार कर दिया गया है । ऐसे में आम आदमी को खुद को असुरक्षित और डरा हुआ महसूस कर रहा है । 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया

इस दौरान पार्टी के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया । उन्होंने लिखा - हम कांग्रेस हैं- वो पार्टी जिसने हमारे देश में लोकतंत्र की स्थापना की और हमें इस धरोहर पर गर्व है। #कांग्रेस_स्थापना_दिवस की शुभकामनाएँ।

 

Todays Beets: