Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिजनौर - कांग्रेस के रोड शो में मोदी-मोदी के नारे लगने पर प्रियंका गांधी ने किया कुछ ऐसा चौंक गए कांग्रेसी भी

अंग्वाल संवाददाता
बिजनौर - कांग्रेस के रोड शो में मोदी-मोदी के नारे लगने पर प्रियंका गांधी ने किया कुछ ऐसा चौंक गए कांग्रेसी भी

बिजनौर । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिजनौर में एक रोड शो में हिस्सा लिया । इस दौरान एकाएक प्रियंका के रोड शो में कुछ स्थानीय लोगों समेत भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए । एक समय स्थिति यह आ गई कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में चौकीदार चोर हैं और मोदी मोदी के नारे लगाने की होड़ लग गई । कुछ कांग्रेसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में इस दौरान झड़प भी हो गई । हालांकि इस हंगामे के बीच प्रियंका गांधी वाड्रा मुस्कुराती नजर आईं । इतना ही नहीं उन्होंने अपने वाहन पर मौजूद फूलों और मालाओं को मोदी-मोदी का नारा लगा रहे लोगों पर फेंकना शुरू कर दिया । प्रियंका इन लोगों को भी हंसते हुए हाथ हिला रहीं थी।

सुप्रीम कोर्ट को CBI का जवाब - लालू यादव बीमारी के बहाने लोकसभा चुनावों के लिए मांग रहे जमानत , खारिज हो याचिका

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन है ।   प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में रोड शो कर रही थीं। लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने सोमवार को कई जगहों पर रैली और रोड शो की तैयारी की थी , लेकिन खराब मौसम के चलते सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे। इसके बाद मंगलवार को प्रियंका गांधी ने बिजनौर में एक रोड शो किया । इसमें काफी संख्या में कांग्रेसी नजर आए , लेकिन एकाएक एक जगह पहुंचते ही रोड शो में एकाएक जोर जोर से मोदी मोदी के नारे लगने शुरू हो गए । मोदी मोदी - भारत माता की जय के नारों के बाद कांग्रेसी मामले को समझे और उन्होंने भी चौकीदार चोर है के नारे लगाने शुरू कर दिए ।

 

Breaking News- जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में जिला अस्पताल के भीतर फायरिंग , एक की मौत, एक घायल


इस बीच कुछ भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओँ की आपस में भिड़त भी हुई, जिसे पुलिस वालों ने अलग किया । इस दौरान पुलिस प्रशासन के भी हाथ फूल गए , क्योंकि दोनों ओर से लोग काफी आक्रामक अंदाज में नारेबाजी करते दिख रहे थे। पुलिसवालों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को ही थोड़ पीछे किया, ताकि किसी तरह का कोई बड़ा बवाल खड़ा न हो जाए ।

मुझसे भ्रष्टाचार पर बहस करने से डरते हैं पीएम मोदी, तो चलिए बहस के लिए इन मुद्दों को तैयार करो - राहुल गांधी

इस सब के बीच कांग्रेस महासचिव का रुख काफी चौंकाने वाला रहा । मोदी मोदी के नारों के बीच वाहन की छत पर बैठी प्रियंका गांधी वाड्रा हंसती नजर आई । इतना ही नहीं उन्होंने वाहन पर मौजूद मालाएं भाजपा के कार्यकर्ताओं पर फेंकनी शुरू कर दी । वह हंसते हुए उन लोगों पर फूल भी फेंकने लगीं । इस देख कांग्रेसी कार्यकर्ता भी सकते में आ गए । बावजूद इस सब के इलाके में तनाव बन गया था, जिसे देखते हुए इलाके से पुलिसवालों ने रोड शो को तेजी से आगे बढ़ाया ।  

पीएम MODI LIVE - चौकीदार को चोर बोलने के दरबारियों के घर से मिले नोटों के बंडल, इसलिए डरते हैं चौकीदार से

 

 

 

Todays Beets: