Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस ने RSS की ड्रेस में आग लगी तस्वीर शेयर की , भाजपा का पलटवार - क्या आप देश में हिंसा चाहते हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस ने RSS की ड्रेस में आग लगी तस्वीर शेयर की , भाजपा का पलटवार - क्या आप देश में हिंसा चाहते हैं

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ''भारत जोड़ो यात्रा'' के बीच कांग्रेस ने एक ''ट्वीट बम'' फोड़ते हुए भाजपा पर हमला किया है । असल में कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से आरएसएस (RSS) की ड्रेस में आग लगी तस्वीर शेयर की है । पोस्ट की गई तस्वीर में आरएसएस की ड्रेस में नीचे आग जलती दिखाई दे रही है और धुंआ भी उठ रहा है । इसके साथ ही तस्वीर पर लिखा है ‘145 days more to go.’ इसके बाद सियासी गलियारे में काफी गर्मा गर्म बहस शुरू हो गई है । भाजपा ने कांग्रेस के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि एक परिवार के कहने पर संघ का अपमान किया जा रहा है ।

कांग्रेस ने ट्वीक साथ लिखा संदेश

कांग्रेस ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ”देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस– भाजपा द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं।” ट्वीट पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया । उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं टी-शर्ट, अंडरवियर के बारे में बात नहीं करना चाहता । अगर वे (भाजपा) कंटेनर, जूते या टी-शर्ट के बारे में मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो यह दर्शाता है कि वे डरे हुए हैं और कुछ भी कह सकते हैं । इस पर टिप्पणी बिल्कुल बचकाना था, अगर मैं इसकी असलियत बता दूं तो आप हंसेंगे. मैं इस पर नहीं बोलना चाहता हूं । सोशल मीडिया पर 'झूठ की फैक्ट्री' ओवरटाइम चल रही है ।

 


क्या आप देश में हिंसा चाहते हैं - पात्रा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस प्रकरण पर कहा - राहुल गांधी की यह 'भारत जोड़ो यात्रा' नहीं, बल्कि 'भारत तोड़ो' और 'आग लगाओ यात्रा' है । यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया है । मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इस देश में हिंसा चाहते हैं? कांग्रेस को तुरंत इस तस्वीर को हटाना चाहिए।'

भाजपाइयों की आई टिप्पणी

कांग्रेस के विवादित ट्वीट को लेकर यूपी में पीडब्ल्यूडी मंत्री (PWD Minister) जितिन प्रसाद बोले -  राजनीतिक मतभेद स्वाभाविक और समझने योग्य हैं लेकिन राजनीतिक विरोधियों को जलाने के लिए क्या इस तरह की मानसिकता की आवश्यकता है? नकारात्मकता और नफरत की इस राजनीति की सभी को निंदा करनी चाहिए । इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने भी कांग्रेस के आरएसएस को लेकर किए गए ट्वीट पर निशाना साधा है । उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा है, “1984 में कांग्रेस की आग ने दिल्ली को जला दिया.इसके पारिस्थितिकी तंत्र ने 2002 में गोधरा में 59 कारसेवकों को जिंदा जला दिया था ।  उन्होंने फिर से अपने पारिस्थितिकी तंत्र को हिंसा का आह्वान दिया है । राहुल गांधी के 'भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ने' के साथ, कांग्रेस संवैधानिक साधनों में विश्वास के साथ राजनीतिक दल नहीं रह गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का मजाक बनाते हुए कहा था कि जिन लोगों ने देश को तोड़ने का काम किया, वे अब इस तरह की यात्रा का आयोजन कर रहे हैं । 

Todays Beets: