Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली में फिर से जून जैसा ''कोरोना काल'' , हर घंटे 4 लोगों की जा रही जान , आंकड़े फिर से डराने वाले 

अंग्वाल न्यूज डेस्क

दिल्ली में फिर से जून जैसा

नई दिल्ली । भले ही अब देश के कई राज्यों में कोरोना काल को लोग बीती हुई बात बता रहें हों, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से अपने प्रचंड रूप में नजर आ रहा है । आंकड़ों के अऩुसार , दिल्ली में कोरोना ने अपने पांव एक बार फिर इस कदर फैलाए हैं , जैसे जून माह के दौरान फैलाए थे । नवंबर माह में दिल्ली में प्रतिघंटे 4 लोगों की मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं । अकेले रविवार को दिल्ली में 95 लोगों की मौत हो गई । एक दिन में मौत का यह तीसरा बड़ा आंकड़ा है । नवंबर में ही कोरोना से दिल्ली में अब तक 1103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं । 

बता दें कि विशेषज्ञों ने भी इस बात की चेतावनी जारी की है कि देश में एक बार फिर से कोरोना की तीसरा चरण लागू हो रहा है । इसके मद्देनजर लोगों को ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा गया है । हालांकि देश के अन्य हिस्सों में तो कोरोना के मामलों में कुछ कटौती देखने में आई है , लेकिन दिल्ली इसकी जद में अभी भी नजर आ रही है । पिछले 15 दिनों में दिल्ली में हर रोज औसतन 73.5 लोगों की मौत हो रही है । यानी हर घंटे तीन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

बीते कुछ दिनों में मौत का आंकड़ा बढ़कर हर रोज औसतन 90 मौतें हो गया । पिछले गुरुवार को दिल्ली में सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हो गई थी । वहीं, शनिवार को 96 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई थी । दिल्ली में अब तक कोरोना से 7614 लोग मर चुके हैं ।


विदित हो कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में मृत्यु दर 1.5 फीसदी है । दिल्ली में जून में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई थी । जून में ही 2269 लोगों की मौत हो गई थी , यानी 75.6 लोग प्रतिदिन । इसके बाद जुलाई में मौत का आंकड़ा 39.3 प्रति दिन और अगस्त में 15.5 प्रति दिन हो गया था । लेकिन एक बार फिर से दिल्ली में मौत और मरीजों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ता दिख रहा है । 

 

Todays Beets: