Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपी के कोरोना - आगरा , लखनऊ समेत कई जिलों में OPD सेवाएं बंद , अखिलेश यादव भी संक्रमित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपी के कोरोना - आगरा , लखनऊ समेत कई जिलों में OPD सेवाएं बंद , अखिलेश यादव भी संक्रमित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना की नई लहर ने दहशत मचा दी है । पिछले 24 घंटे में अकेले यूपी में 18 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं , यह एक दिन में संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है , जिनमें से अकेले 5300 केस लखनऊ में सामने आए हैं ।  वहीं प्रयागराज में 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं । इस सबके बाद यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं । यूपी में आगरा , लखनऊ , गोरखपुर , प्रयागराज , कानपुर के अस्पतालों में OPD सेवाएं बंद कर दी गई हैं । सरकारी अस्पतालों में सिर्फ बड़ी सर्जरी ही होगी । इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं , उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है । वहीं सीएम योगी भी आइसोलेशन में चले गए हैं ।

विदित हो कि यूपी में एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है । 18 हजार से ज्यादा  संक्रमित लोग पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं । सरकार ने इस सबके बीच नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस बीच मेडिकल कॉलेजों के चौथे पांचवे वर्ष के छात्रों को भी कोविड की ड्यूटी पर लगाया गया है । इनकी परीक्षाएं फिलहाल निरस्त कर दी गई है । 

इसके साथ ही प्रशासन ने पेरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की छुट्टी पर रोक लगा दी है । सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं , सिर्फ बहुत जरूरी सर्जरी को ही करने के निर्देश आला अधिकारियों की ओर से जारी किए गए हैं। 


इस सबसे इतर , पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं । उन्होंने ट्वीट करते हुए बुधवार सुबह लिखा कि मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं, जिसके बाद मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है । मैंने घर पर ही उपचार शुरू कर दिया है । मेरे संपर्क में आए लोग भी अपना टेस्ट करवाएं और खुद को आइसोलेट कर लें। 

इस बीच सुबे से मुख्यमंत्री योगी आदित्य़नाथ भी आईसोलेशन में चले गए हैं , क्योंकि उनके तीन करीबी अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे । इसके बाद उन्होंने खुद इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि वह आइसोलेशन में रहेंगे , लेकिन इस दौरान वह वीडियो कॉंफ्रेंसिंग से सारे काम करते रहेंगे ।

Todays Beets: