Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देश में कोरोना संक्रमण की ''सुनामी'' , 24 घंटे में 18552 नए मरीज , 384 लोगों ने गवाई जान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देश में कोरोना संक्रमण की

नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले शनिवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं । देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 5 लाख पार कर चुका है । लेकिन इस सबके बीच शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े पेश किए , उनके मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 18552 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस वायरस की चपेट में आने से 384 लोगों की मौत हो गई । मंत्रालय के अनुसार , भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50,8,953 हो चुका है. इनमें 197387 एक्टिव केस शामिल हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से अब तक 15,685 लोग जान गंवा चुके हैं । 

बता दें कि दुनिया में भारत और देश में दिल्ली के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है । दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं । शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3460 नए मरीजों की पुष्टि हुई है । साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 77240 तक पहुंच चुका है ।


इतना ही नहीं दिल्ली में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है । दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 63 लोगों की मौत हुई है । इसके साथ ही दिल्ली में अब तक 2492 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है ।प्रधानमंत्री मोदी ने इस बीच कहा कि पता नहीं कोरोना से कब निजात मिलेगी । इसकी एक दवाई हमें पता है । ये दवाई है दो गज की दूरी है । ये दवाई है- मुंह ढंकना, फेसकवर या गमछे का इस्तेमाल करना । जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं बनती, हम इसी दवा से इसे रोक पाएंगे ।

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सब पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा - कोरोना वायरस देश के नए हिस्सों में तेजी से फैल रहा है । भारत सरकार के पास इससे निपटने का कोई प्लान नहीं है । प्रधानमंत्री खामोश हैं । उन्होंने महामारी के सामने आत्मसमर्पण और इससे निपटने से इनकार कर दिया है। 

Todays Beets: