Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

corona virus  - महाराष्ट्र सरकार ने सिद्धिविनायक मंदिर के कपाट बंद किए , दिल्ली में जिम-स्पा - नाइट क्लब बंद रखने का आदेश 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
corona virus  - महाराष्ट्र सरकार ने सिद्धिविनायक मंदिर के कपाट बंद किए , दिल्ली में जिम-स्पा - नाइट क्लब बंद रखने का आदेश 

नई दिल्ली / मुंबई । कोरोना वायरस का कहर धीरे-धीरे बढ़ता नजर आ रहा है । जहां इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है । वहीं अब राज्य सरकारों ने इस संक्रमण के बीच लोगों को बचाने के लिए बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है । जहां दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए दिल्ली के सभी जिम -स्पा सेंटर , नाइट क्लब के साथ साप्ताहिक बाजार को आगामी 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया है । वहीं मुंबई की सरकार ने भीड़ भाड़ वाले इलाकों से लोगों को बचाने के लिए कई बड़े फैसले लेते हुए बहुप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के कपाट सोमवार शाम 7 बजे से अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है । इस सब के बीच मुंबई सरकार ने कोरोना के ग्रसित लोगों के शरीर पर एक निशान बनाने का फैसला लिया है ,  ताकि उनकी पहचान हो सके । 

बता दें कि देश में कोरोना अपने पांव पसार रहा है । देश में कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़कर 117 हो गई है , वहीं सोमवार को मुंबई में 4 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है । इस सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स ने आज अहम फैसला किया । कोरोना से निपटने के लिए पूरी दिल्ली में हाथ धोने के लिए डिस्पेंसिंग मशीन लगाई जाएगी। सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और एसडीएम अपने इलाकों में 100 डिस्पेंसिंग मशीन लगाएंगे ।  नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अपने इलाकों में 300 डिस्पेंसिंग मशीन लगाएंगे । मार्केट, बस डिपो, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड और हर भीड़भाड़ वाली जगह पर हाथ धोने के लिए डिस्पेंसर लगाए जाएंगे । 

इसके साथ ही एक सर्कुलर जारी हुआ है जिसमें दिल्ली सरकार के सभी जिम स्पा सेंटर और नाइट क्लब के साथ साप्ताहिक बाजारों , 50 से ज्यादा लोगों के किसी भी सामाजिक , खेल और अन्य समारोह को रद्द करने का फैसला लिया गया है । 

इससे इतर , महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर को सोमवार शाम 7 बजे से अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का फैसला लिया है । यहां आने वाले हजारों लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है । 


इसी क्रम में महाराष्ट्र के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बताया कि राज्य में यूनिवर्सिटी में एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं ।  इससे पहले यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं चल रही थीं । उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक 25 मार्च तक घर से काम करेंगे । जब उन्हें कहा जाएगा तभी ऑफिस आना होगा । 27-28 मार्च को एक बार फिर स्थिति का जायजा लिया जाएगा और फिर आगे का फैसला किया जाएगा ।

वहीं , महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस को लेकर हालात का जायजा लेने के लिए बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई इस बैठक में सभी जिला अधिकारी शामिल हुए ।   महाराष्ट्र में लोगों को तीन वर्गों ए, बी और सी वर्ग में विभाजित किया गया है । कोरोना से पीड़ित लोगों के अमेरिका, ब्रिटेन और दुबई से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है । मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को पंचायत चुनाव स्थगित करने का निर्देश दिया है । 

अगर बात बिहार की करें तो राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामले में धारा 144 लगाना गलत है । ये लॉ एंड आर्डर का मामला नहीं है । इसमें लोगों का जागरूक करने की जरूरत है । बिहार के 6 जिलों में लागू धारा 144 को हटा दिया गया है ।

झारखंड में कोराना वायरस संकट को देखते हुए 17 मार्च से अप्रैल 14 तक सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल और पार्क बंद रहेंगे ।  आला अफसरों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह फैसला किया ।  सभी सार्वजनिक स्थानों को भी बंद रखने का ऐलान किया गया है ।  मुख्यमंत्री ने सभी निजी संस्थानों को कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं करने का भी निर्देश दिया है ।  कोरोना के खिलाफ सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं ।

Todays Beets: