Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चीन में जिनपिंग के खिलाफ बगावत! , कोरोना पॉलिसी के विरोध में सड़कों पर उतरी भीड़ , कई शहरों में हिंसा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चीन में जिनपिंग के खिलाफ बगावत! , कोरोना पॉलिसी के विरोध में सड़कों पर उतरी भीड़ , कई शहरों में हिंसा

न्यूज डेस्क । भले ही दुनिया इस समय कोरोना काल से बाहर निकल आई है , लेकिन चीन में स्थिति इस समय बहुत ज्यादा खराब नजर आ रही है । कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन दिनों चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है , जिसका विरोध करते हुए हजारों की संख्या में स्थानीय लोग अब सड़कों पर नजर आने लगे हैं । राष्ट्रपति शी जिनपिंग की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोगों ने सरकार के खिलाफ न सिर्फ प्रदर्शन शुरू कर दिया है , बल्कि जिनपिंग कुर्सी छोड़ो के नारे लगाने भी शुरू कर दिए हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , शंघाई शहर में ऐसे ही प्रदर्शनकारियों ने सरेआम 'शी जिनपिंग, पद छोड़ो' और 'कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो' के नारे लगाए । वहीं खबर यह भी है कि कोविड प्रतिबंधों से नाराज लोगों ने हाल ही में झेंग्झौ से ग्वांगझू तक भी हिंसक विरोध प्रदर्शन किए थे । 

हजारों लोग सड़कों पर

विदित हो कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिर से काफी सख्ती बरती जा रही है । कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों के बीच कई शहरों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है , जिसके विरोध में अब जनता सड़कों पर आने लगी है । चीन के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर गए हैं और शी जिनपिंग (Xi Jinping) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं ।  


चीन में सबसे बड़ी 'बगावत'

बता दें कि बीजिंग और शंघाई समेत चीन के कई शहरों में कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन का विरोध हो रहा है । शंघाई में तो जब हजारों प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे तो पुलिस ने उनके साथ सख्ती की । कई लोगों को यहां पुलिस की कारों में बांध दिया गया । बीजिंग और नानजिंग सहित अन्य जगहों पर भी छात्रों ने यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया । वहीं इस समय पुलिस चीनी सरकार के खिलाफ नारे लगाने वालों को पुलिस ढूंढ रही है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण चीन के कई शहरों में नागरिक गुस्से में हैं और सड़कों पर उतर आए हैं ।

नहीं पसंद आ रही कोविड पॉलिसी

असल में चीन के लोगों के इस बार राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सख्त जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) पसंद नहीं आ रही है । हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरकर पुलिस के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं । पुलिस, प्रदर्शनकारियों को रोकने में लगी हुई है, लेकिन हालात बेकाबू हो रहे हैं । 

10 लोगों की मौत!

रिपोर्ट के अनुसार, चीन के नॉर्थ-वेस्ट शहर उरुमकी में भी विरोध प्रदर्शन के बाद अशांति है । यहां एक टावर ब्लॉक में आग लगने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई , जिसका जिम्मेदार लोग लॉकडाउन नियमों को ठहरा रहे हैं । हालांकि, चीनी अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि कोविड प्रतिबंधों की वजह से लोगों की मौत हुई । इतना ही नहीं गत शनिवार को शंघाई में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ । प्रदर्शनकारियों ने यहां खुलेआम 'शी जिनपिंग, पद छोड़ो' और 'कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो' के नारे लगाए । प्रदर्शनकारियों के हाथ में यहां बैनर भी थे । गौरतलब है कि चीन में इस तरह का प्रदर्शन और शी जिनपिंग के खिलाफ खुलेआम नारे लगना आम बात नहीं है । चीन में सरकार और राष्ट्रपति की सीधी आलोचना करने पर कड़ी सजा दी जाती है।

Todays Beets: