Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस को 23 जून को मिलेगा नया अध्यक्ष , CWC की बैठक में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस को 23 जून को मिलेगा नया अध्यक्ष , CWC की बैठक में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

नई दिल्ली । कांग्रेस ने हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन की समीक्षा को लेकर सीडब्ल्यूसी की एक बैठक सोमवार आयोजित की । कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अब समय आ गया है कि पार्टी को नतीजों की समीक्षा करनी चाहिए । इसके साथ ही उन्‍होंने अध्‍यक्ष पद का चुनाव कराने के संकेत दिए । ऐसी खबर है कि कांग्रेस में अंतरिम चुनाव का ऐलान हो गया है। कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए 23 जून को वोटिंग होगी। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बैठक में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है । 

विदित हो कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को एक बार फिर से अपने खराब दौर को देखना पड़ा है । जहां बंगाल में वह बिल्कुल साफ हो गई , वहीं केरल में भी गठबंधन के साथ बेहतर नहीं कर पाई । असम में ही उन्हें थोड़ी सीट मिल सकीं । इन चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक बैठक बुलाई गई थी , जिसमें हार की समीक्षा के साथ ही आगामी चुनावों को लेकर भी मंथन किया गया । 

सोनिया गांधी ने हाल के चुनावों में कांग्रेस की नाकामी की समीक्षा के लिए एक समिति बनाने की बात कही है । असम और केरल की हार और पश्चिम बंगाल में ज़ीरो सीट को अत्यंत निराशाजनक बताया. कांग्रेस अध्यक्ष के जून अंत के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए शेड्यूल तैयार किए जाने की जानकारी दी ।


सीडब्‍ल्‍यूसी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, 'हमको इन चुनावों में जबरदस्त धक्का लगा है । चुनाव के परिणाम निराशाजनक से भी बदतर रहे हैं ।' सोनिया गांधी ने एक हार के हर पहलू की समीक्षा के लिए एक छोटा समूह बनाने की बात कही जो जल्दी अपनी रिपोर्ट देगी ।

सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि मोदी सरकार कोरोना पर नियंत्रण करने में नाकाम साबित हुई है । ऐसे नाजुक समय में उन्‍होंने एक बार फिर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग दोहराई । कोरोना को अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट बताते हुए सोनिया गांधी ने  कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों की हर संभव मदद करने के लिए आगे आएं । 

Todays Beets: