Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तरपूर्व के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, ईवीएम और वीवीपैट दोनों के जरिए होगी वोटिंग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तरपूर्व के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, ईवीएम और वीवीपैट दोनों के जरिए होगी वोटिंग

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल के बाद अब उत्तर-पूर्व के राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए राजनीतिक उठापठक भी शुरू हो चुकी है। गुरुवार को चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि तीनों राज्यों में तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि इन राज्यों में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में त्रिपुरा और दूसरे चरण में मेघालय और नागालैंड में मतदान होंगे। त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान होगा जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा। तीनों राज्यों के वोटों की गिनती 3 मार्च को होगी। सभी राज्यों में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। 

राजनीतिक उठापटक

यहां बता दें कि चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही मेघालय की राजनीति में उठा पटक जारी है, क्योंकि सत्तारूढ़ एनपीपी के कई विधायकों ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि मेघालय में विधानसभा की 60 सीटें हैं और फिलहाल यहां कांग्रेस गठबंधन की सरकार है लेकिन देश के बाकी हिस्सांे में भाजपा के बढ़ते रसूख की वजह से माना जा रहा है कि कांग्रेस के लिए इस बार की राह आसान नहीं होगी। बताया जाता है कि कांग्रेस के व्यवहार से राज्य के लोगों में उसके प्रति नकारात्मक भाव फैले हुए हैं, ऐसे में ये चुनावी लड़ाई उसे काफी भारी पड़ सकती है।  वहीं 60 सीटों वाले त्रिपुरा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कई रैलिया कर रहे हैं। हालांकि, त्रिपुरा में बीजेपी की पकड़ इतनी मजबूत नहीं है, क्योंकि आंकड़ों को देखा जाए तो साल 2013 में यहां बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था। जबकि निर्दलियों के हाथों में 13 सीटें गई थी। राज्य की सत्तारूढ़ माणिक सरकार भी चुनावों में पूरी ताकत झोकने की तैयारी में है।


ये भी पढ़ें - पद्मावत को मिला ‘श्री श्री’ का साथ, कहा-विवाद बेवजह, फिल्म रानी पद्मावती को श्रद्धांजलि

पूर्वोतर में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

वहीं पूर्वोत्तर में सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही भाजपा ने इस बार के चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के चुनाव अभियान में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जनवरी को राज्य में पार्टी की दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। 

Todays Beets: