Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पिछले 15 घंटों से एलजी हाउस में धरने पर बैठे केजरीवाल, कहा-मांगें पूरी होने तक यहीं बैठा रहुंगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पिछले 15 घंटों से एलजी हाउस में  धरने पर बैठे केजरीवाल, कहा-मांगें पूरी होने तक यहीं बैठा रहुंगा

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  उपराज्यपाल (एलजी) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले 15 घंटों से अरविंद केजरीवाल अपनी तीन मांगों के पूरा नहीं होने पर अपने कैबिनेट के सहयोगी मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन के साथ राज निवास के वेटिंग रूम में ही धरने पर बैठे हुए हैं। केजरीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं वह यहीं धरने पर बैठे रहेंगे। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में उनकी सरकार के द्वारा कार्य को अंजाम नहीं देने के लिए हमेशा उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराया है। सीएम केजरीवाल ने देर रात एलजी हाउस से ही ट्विट कर कहा कि ‘उन्होंने अपनी मांगों की एक लिस्ट एलजी को सौंपी लेकिन उन्होंने मानने से इंकार कर दिया।’ उन्होंने कहा कि लोगों के सरकार की मांगों पर कार्रवाई करना एलजी का संवैधानिक कर्तव्य है लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जाएगा वे यहीं बैठे रहेंगे। इसके बाद सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि हमारी तीन मांगें हैं। एक, चार महीने से जारी अधिकारियों की गैरकानूनी हड़ताल तुरंत खत्म कराई जाए। दूसरी, काम नहीं करने और रोकने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और तीसरी राशन की डोर टू डोर डिलीवरी योजना को मंजूरी दी जाए। 

ये भी पढ़ें - आपसी तल्खी भुलाकर दो ‘दुश्मन’ बने ‘दोस्त’, कहा- आगे संबंध शानदार रहेंगे


यहां बता दें कि सिसोदिया ने लिखा कि हड़ताल के बारे में हमने एलजी से पांच बार मुलाकात की लेकिन उन्होंने इसे खत्म कराने के लिए कुछ नहीं किया। यदि एलजी इस तरह हड़ताल का समर्थन करेंगे तो चुनी हुई सरकार कैसे काम करेगी।  इससे पहले सुबह शुरू हुए हाईवोल्टेज ड्रामे में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का आम आदमी पार्टी का प्रस्ताव सोमवार को विधानसभा में पारित कराया गया।  बाद में पूर्ण राज्य की मांग को लेकर एलजी दिल्ली छोड़ो अभियान की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और पीएमओ लगातार हमारे काम में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। सीबीआई, एसीबी जैसी सरकारी एजेंसियों को हमारे पीछे लगाकर काम करने से रोका जा रहा है। 

 

Todays Beets: