Tuesday, March 28, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

श्रद्धा हत्याकांड - पुलिस के हाथ लगा आफताब के साथ झगड़े का ऑडियो , वॉयस सैंपल की होगी जांच

अंग्वाल न्यूज डेस्क
श्रद्धा हत्याकांड - पुलिस के हाथ लगा आफताब के साथ झगड़े का ऑडियो , वॉयस सैंपल की होगी जांच

नई दिल्ली । बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत हाथ लगा है , जो आरोपी आफताब को सजा दिलवाने में एक अहम सबूत साबित होगा । असल में दिल्ली पुलिस के हाथ एक ऑडियो लगा है , जिसमें श्रद्धा और आफताब आपस में झगड़ा करते हुए सुनाई दे रहे हैं । दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि इस ऑडियो से यह तो साफ हो गया है कि आफताब श्रद्धा को बहुत प्रताड़ित कर रहा था । अब आफताब का वॉयस सैंपल लेकर दोनों आवाजों को मिलाने का काम होगा । 

बता दें कि सीएफएसएल की टीम आफताब का वॉयस सैंपल कलेक्ट करने के लिए सीबीआई मुख्यालय लेकर पहुंची है । जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ऑडियो की मदद से हत्या का मोटिव पता करने में मदद मिल सकेगी । आपको बता दें कि श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला आफताब इस समय तिहाड़ जेल में बंद है । उसका पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट हो चुका है । हालांकि वह बहुत शातिर अपराधी नजर आ रहा है , जिसने बहुत की चालाकी से इस घटनाक्रम को अंजाम दिया । 


असल में आफताब और श्रद्धा दोनों मुंबई के रहने वाले थे और हाल ही में दिल्ली शिफ्ट हुए थे । दोनों दिल्ली के महरौली इलाके में एक किराए के घर में साथ रह रहे थे । आफताब ने जांच के दौरान पुलिस को बताया था कि उसका श्रद्धा से 18 मई को झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी । इसके बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में रखे ।  आफताब कई दिनों तक महरौली के जंगल में एक एक कर श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फेंकने जाता था । बहरहाल , अब इस कांड की सच्चाई परत दर परत खुल रही है । दिल्ली पुलिस के हाथ काफी सुराग लग चुके हैं । आने वाले दिनों में पुलिस कोई बड़ा फैसला ले सकती है ।   

Todays Beets: