Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डेंगू के डंक से हलकान हुए लोग , दिल्ली - यूपी - पंजाब - राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे मरीज , जानें पूरा हाल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डेंगू के डंक से हलकान हुए लोग , दिल्ली - यूपी - पंजाब - राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे मरीज , जानें पूरा हाल

नई दिल्ली । कोरोना काल के बाद एक बार फिर से कई राज्यों के लोग परेशान हैं । इस बार उनकी परेशानी का कारण है डेंगू । उत्तर प्रदेश , दिल्ली , राजस्थान , पंजाब समेत कई राज्यों में डेंगू के मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है । राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो अकेले दिल्ली में एक हफ्ते में डेंगू के एक हजार से ज्यादा मामले उजागर हुए हैं । उत्तर प्रदेश का हाल यह है कि पिछले 5 सालों में इस बार डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं । पंजाब के हालात भी कुछ ऐसे ही हैं , जहां लोगों को इलाज के लिए मूल दवाइयां भी कम पड़ गई हैं । कुछ ऐसा ही हाल जम्मू कश्मीर और राजस्थान का है । 

देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले में कमी आने के बाद अब डेंगू और कुछ जगहों पर जीका वायरस ने लोगों की आफत बढ़ा दी है । चलिए ऐसे में क्रमवार डेंगू से प्रभावित इन 5 राज्यों की स्थिति से आपकों अवगत कराते हैं। 

दिल्ली  

-सबसे पहले बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की । दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में 1171 डेंगू के नए मामले सामने आए हैं । 

- हालांकि इस साल डेंगू के कुल मामलों की संख्या 2078 है । 

- डेंगू से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 9 हो गया है ।

- गत महीनों में दिल्ली में हुई बारिश के बाद यहां डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी तेजी से फैली थी  । 

 उत्तर प्रदेश 

- यूपी में इस साल अब तक डेंगू के 23 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं । 

-पिछले पांच सालों में डेंगू के मरीजों का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है । 

- यूपी में डेंगू से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है । 

- सरकार का इस दौरान दावा है कि इस बार मरीजों को अस्पताल में बैड की कोई कमी नहीं होगी । 

राजस्थान

- राज्य में अब तक डेंगू के 13 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं । 

- इस साल डेंगू से सवाई मान सिंह अस्पताल में डेंगू की चपेट में आकर 58 मरीजों की मौत हो गई है । 

- डॉक्टरों का कहना है कि राज्य में डेंगू का DANV -2  टाइप तबाही मचा रही है । 


- राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ता देख सरकार ने प्रशासन को किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं ।  

 

पंजाब 

- डेंगू का सबसे ज्यादा असर पंजाब में ही नजर आ रहा है । 

- यहां इस साल अब तक 18266 मामले उजागर हुए हैं । 

- राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 60 तक पहुंच गया है ।

- पंजाब में 2017 में 15398 मामले सामने आए थे , लेकिन इस साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है । 

- मोहाली में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं , वहां अकेले तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं , जबकि वहां डेंगू की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा भी 30 पार कर गया है । 

 

जम्मू कश्मीर

दोनों राज्यों में पिछले दिनों डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होना शुरू हो गया है । ट

- दोनों राज्यों में 1175 मरीज अब तक सामने आए हैं । 

- कश्मीर से ज्यादा मरीज जम्मू में मिले हैं , जिसके बाद प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है । 

 

 

Todays Beets: