Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - गहलोत के बाद अब दिग्विजय ने भी अपना नाम वापस लिया , अब खड़गे बनाम थरूर होगा!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - गहलोत के बाद अब दिग्विजय ने भी अपना नाम वापस लिया , अब खड़गे बनाम थरूर होगा!

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावों के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम हो गया है , क्योंकि आज चुनाव नामांकन का अंतिम दिन है । इसके साथ ही शुक्रवार सुबह से ही कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं के यहां सरगर्मी बढ़ गई है । खबर आई है कि पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे अपना नामांकन भरने निकल गए हैं । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी उनके प्रस्तावक होंगे । वहीं शशि थरूर भी थोड़ी देर में नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे । इस पूरे हो हल्ले के बीच दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मुझे अभी अभी पता चला कि खड़गे भी चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में मैं उनके खिलाफ चुनाव नहीं लड़ूंगा अब मैं उनका प्रस्तावक बनूंगा । इससे इतर , गहलोत ने आलाकमान से मुलाकात के बाद खुद ही इन चुनावों से अपनी दूरी बना ली है । जबकि G -23 का कोई भी नेता चुनाव नामांकन में हिस्सा नहीं ले रहा है । 

दिग्विजय के बयानों में नजर आई नाराजगी

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म लेने के बाद आज अपना नाम वापस लेने वाले दिग्विजय सिंह ने मीडिया को अपने निवास पर बुलाकर कहा - मैंने जीवन भर कांग्रेस के लिए काम किया है , मेरी निष्ठा , मैं कह चुका हूं कि तीन बातों पर मैं समझौता नहीं करता , दलित आदिवासी के मुद्दों पर , सांप्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के साथ मैं समझौता नहीं करूंगा , नेहरू - गांधी परिवार के प्रति मेरी आस्था है। मैंने खड़गे से पूछा था कि आप अगर चुनाव लड़ रहे हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा आपका समर्थन करूंगा , लेकिन कल उन्होंने मना कर दिया कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं । लेकिन आज मीडिया से पता चला कि वह चुनाव लड़ रहे हैं , ऐसे में आज सुबह वह खड़गे से मिले और उन्होंने कहा कि अगर आप पहले बता देते तो मैं फॉर्म लेने तक नहीं जाता । मैं अब चुनाव नहीं लड़ रहा मैं खड़गे का प्रस्तावक बनूंगा । 

अध्यक्ष पद पर कोई निर्देश नहीं - प्रमोद तिवारी


कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने चुनाव नामांकन की स्थिति पर कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी की ओर से कोई निर्देश नहीं है । मैं मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक के तौर पर जा रहा हूं । हालांकि जब उनसे पूछा गया कि आप दिग्विजय सिंह के काफी करीबी हैं और आप प्रस्तावक खड़गे के बन रहे हैं तो वह बोले कि दिग्विजय सिंह खुद थोड़ी देर में स्थिति साफ कर देंगे । 

खड़गे के घर पहुंचे गहलोत

वहीं खड़गे के नामांकन के लिए घर से निकलने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री और पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक अशोक गहलोत उनके घर पहुंचे हैं । ऐसी सूचना है कि वह भी खगड़ के साथ उनके नामांकन के लिए जाएंगे । 

Todays Beets: