Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - मांगों पर अड़े डॉक्टर अभी भी हड़ताल पर, सरकार को मांगे पूरी करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम , कल से OPD भी होगी बंद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE  - मांगों पर अड़े डॉक्टर अभी भी हड़ताल पर, सरकार को मांगे पूरी करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम , कल से OPD भी होगी बंद

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में डॉक्टर से मारपीट के बाद मचे हंगामे और अब देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील के बाद भी डॉक्टरों की हड़ताल का समाधान नहीं निकला है । बंगाल में लगातार पांचवें दिन भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है । इस सब के बीच दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पश्चिम बंगाल सरकार को हड़ताली डॉक्टरों की मांगें पूरी करने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया है । उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगें पूरी नहीं कीं तो एम्स में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर मजबूर होंगे । डॉक्टरों ने कहा, अगर मांगें नहीं मानी गईं तो रविवार को दिल्ली के 14 अस्पतालों में ओपीडी और रुटीन सर्जरी भी बंद होगी ।

दिल्ली में भी स्थिति बिगड़ी

बता दें कि इस देशव्यापी हड़ताल में जहां राज्य बढ़ते जा रहे हैं, वहीं सरकारी अस्पतालों के इस हड़ताल में शामिल होने का क्रम भी बदस्तूर जारी है । राजधानी दिल्ली के 14 बड़े अस्पताल समेत 18 अस्पतालों में शनिवार को डॉक्टरों की हड़ताल रही । फेडरेशन ऑफ रेसीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के बैनर के जरिए इन अस्पतालों के डॉक्टरों ने हड़ताल की लिखित सूचना अपने मेडिकल सुपरिटेंडेंट को दे दी है। इस सब के बीच करीब दस हजार से ज्यादा डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे ।

डॉक्टरों ने मांगों की नई लिस्ट जारी की

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को चिट्ठी लिखकर हड़ताल खत्म करने की अपील की तो जवाब में डॉक्टरों ने अपनी मांगों की नई लिस्ट जारी की है । वहीं दिल्ली में आज एम्स और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए हैं। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर और लेह से भी पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों की हड़ताल को समर्थन मिला है । इन राज्यों में भी डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के बाद अब स्थिति वहां भी खराब होती दिख रही है ।


दिल्ली के इन अस्पतालों में हड़ताल

दिल्ली के बाबा साहेब अम्बेडकर मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल , हिंदूराव हॉस्पिटल , बीएमएच, दिल्ली दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल , संजय गांधी मेमोरीयल हॉस्पिटल , लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स , इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज़ , 0 श्री दादा देव मैत्री एवं शिशु चिकित्सालय , नॉर्दन रेलवे हॉस्पिटल ईएसआईसी हॉस्पिटल ,  चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय , गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल , गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल ।

स्वास्थ्य मंत्री की डॉक्टरों से अपील

इस सब के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी । इतना ही नहीं हर्षवर्धन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से उनके प्रदेश में डॉक्टरों के खिलाफ अल्टीमेटम वापस लेने का आग्रह किया । उनका कहना है कि ममता के अल्टीमेटम के कारण देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने पूरे देश में खराब होती स्थिति को ध्यान में रखते हुए ममता सरकार से आगे की कार्यवाही करने की अपील की ।

 

Todays Beets: