Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डोनल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया समेत कोरोना संक्रमित , राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले 14 दिन क्वारंटीन , होगा बड़ा नुकसान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डोनल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया समेत कोरोना संक्रमित , राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले 14 दिन क्वारंटीन , होगा बड़ा नुकसान

नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है । राष्ट्रपति चुनावों से पहले ट्रंप को कोरोना संक्रमित होने के चलते वह क्वारंटीन हो गए हैं , जबकि इन दिनों वह एक महीने बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के प्रचार में व्यस्त थे । खुद डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं । इसके बाद दंपति को अगले 14 दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ गया है ।

बता दें कि व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स भी शुक्रवार को ही कोरोना की चपेट में आई थीं । इसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था कि होप हिक्स के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब मैंने और मेलानिया ने भी टेस्ट करवाया है । असल में ट्रंप सरकार ने जिस तरह से कोरोना वायरस को लेकर अपनी रणनीति बनाई , उसे लेकर वह काफी निशाने पर रहे हैं । खुद डोनाल्ड ट्रंप ने लंबे वक्त तक मास्क नहीं पहना था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी । 

बीते दिन ही डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई थी, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार बताया था । साथ ही जो बिडेन का मास्क पहनने पर मज़ाक उड़ाया था, जिसपर जो बिडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर पलटवार किया था । 


बहरहाल,  अब उनके कोरोना संक्रमित होने पर जहां विपक्ष को उनपर हमला करने का मौका मिल गया है , वहीं कोरोना काल में उनकी रणनीति को लेकर हुई मौतों का मुद्दा भी बिडेन के हाथ लग रहा है । वहीं ट्रंप को अपने चुनाव के अंतिम दिनों में 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा , जो उनके लिए काफी नुकसानदायक साबित होगा । 

 

 

Todays Beets: