Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ED ने सुशांत के खातों से बिल भुगतान की जांच शुरू की , शॉपिंग-मेकअप-एयरटिकट पर लाखों खर्च 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ED ने सुशांत के खातों से बिल भुगतान की जांच शुरू की , शॉपिंग-मेकअप-एयरटिकट पर लाखों खर्च 

मुंबई । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी अपनी सक्रिय जांच शुरू कर दी है । ईडी ने इस मामले में केस दर्ज करने के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार की तरफ से किए गए खर्च की पड़ताल शुरू की है । असल में ईडी सुशांत के बैंक खातों की जांच करने के साथ ही उसके खातों से तीन माह में ही करीब 3 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होने की जांच कर रहा है । जांच एजेंसियां खास तौर पर ऐसी ट्रांजेक्शन की जांच कर रही हैं , जिनमें रिया चक्रवर्ती के निजी खर्चों और उनके परिवार के सदस्यों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है। 

बता दें कि सुशांत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए उस पर सुशांत के खातों से करोड़ों रुपये अपने खातों में डालने का आरोप लगाया है । इसके साथ ही एफआईआर में कहा गया कि सुशांत के कार्ड से खुद की शॉपिंग का भुगतान करने और बैंक खातों से परिवार के खर्चों का भुगतान करने का आरोप लगाया है। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया और उसके परिजनों पर आरोप लगाते हुए एक साल में 15 करोड़ रुपये निकाले जाने का आरोप लगाया है ।

इस मामले में सुशांत के बैंक खातों से मोटी रकम निकालने के मामले में अब ईडी जांच कर रही है । 

- बैंक खाते की डिटेल्स के मुताबिक 14 अक्टूबर 2019 को सुशांत सिंह के अकाउंट में 4.7 करोड़ से ज्यादा रुपये थे ।सी दिन रिया के भाई शोविक के खाते में हवाई टिकट के लिए 81,901 रुपये ट्रांसफर किए गए । 

- इसके अगले दिन यानी 15 अक्टूबर को रिया के भाई के होटल के खर्चों के लिए 4.7 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए । इसी दिन, दिल्ली के होटल ताज में ठहरने के लिए फिर 4.3 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए ।

-16 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रिया और शोविक के टिकट की खातिर 76,000 रुपये ट्रांसफर किए गए थे ।


सुशांत सिंह के बैंक खाते के डिटेल्स से पता चलता है कि उनके बैंक अकाउंट से अगले कुछ दिनों तक लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए ।

- 14 नवंबर को रिया के नाम पर 1.5 लाख रुपये का एक और लेनदेन हुआ ।

- 21 नवंबर 2019 को रिया के मेकअप और खरीदारी पर 75000 रुपये से अधिक खर्च किए गए थे ।

-24 नवंबर को रिया ने 22,220 रुपये की शॉपिंग की थी ।

-  सुशांत सिंह ने 25 नवंबर को रिया के भाई की ट्यूशन फीस की पेमेंट भी की थी ।

बहरहाल , बैंक खातों से इस तरह लगातार हजारों -लाखों रुपये की ट्रांजेक्शन की जांच अब ईडी कर रही है । सुशांत सिंह के पैसे का एक अच्छा हिस्सा नकद में लेनदेन किया गया था और इस तरह के लेनदेन का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है । इस बारे में साफ नहीं हुआ है कि यह पैसा किस चीज पर खर्च हुआ । हालांकि, एक्टर के पैसे का एक बड़ा हिस्सा अपने निजी खर्चों और टैक्स भुगतान के लिए भी इस्तेमाल किया गया था । 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी का भुगतान किया गया था । 

Todays Beets: