Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

नाम - निशान के बाद शिंदे गुट की नजर शिवसेना भवन और पार्टी फंड पर , उद्धव ठाकरे ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नाम - निशान के बाद शिंदे गुट की नजर शिवसेना भवन और पार्टी फंड पर , उद्धव ठाकरे ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

न्यूज डेस्क । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने राज्य के पूर्व सीएम और शिवसेना के पूर्व प्रमुख उद्धव ठाकरे पर लगातार शिकंजा कसना जारी रखा है । खबर है कि उद्वव ठाकरे से शिवसेना का नाम और निशान छीन लेने के बाद अब शिंदे गुट शिवसेना के ऑफिस यानी शिवसेना भवन और पार्टी के फंड समेत संपत्तियों पर भी अपना दावा ठोक सकते हैं । इससे इतर इलेक्शन कमिशन द्वारा पिछले दिनों शिंदे गुट को शिवसेना का नाम निशान दिए जाने के बाद अब उद्धव ठाकरे ने EC के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है , जिसपर आज सुनवाई होगी । इसी क्रम में संजय राउत ने शिंदे के बेटे पर जान से मारने के लिए सुपारी दिए जाने के आरोप लगाए हैं । 

पिछले साल गिराई थी उद्धव सरकार

बता दें कि पिछले साल एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए महाविकास अघाड़ी सरकार को गिरा दिया था । इसके बाद बालासाहेब ठाकरे की विरासत को लेकर लड़ाई शुरू हुई ।  उद्धव गुट और शिंदे गुट ने चुनाव आयोग के सामने पार्टी के नाम और चुनाव निशान को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी, जिसमें उद्धव ठाकरे गुट को अब तक सिर्फ निराशा हाथ लगी है ।  चुनाव आयोग ने नाम और निशान शिंदे गुट को दे दिया है । 

संजय राउत बोले - शिंदे के बेटे ने मेरी सुपारी दी

इसी क्रम में द्धव ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को चिट्‌ठी लिख आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बेटे श्रीकांत शिंदे ने उन्हें जान से मारने की सुपारी दी है । संजय राउत ने अपने लिखे पत्र में साफ शब्दों में कहा, मेरी जान को खतरा है ।  वहीं, अब इस मामले पर सीएम एकनाथ शिंदे ने जांच की बात की है । 


शिंदे बोले - आरोपों की जांच होगी

वही इस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'शिवसेना नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी मामले की जांच की जाएगी । इस मामले में जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ करवाई की जाएगी ।  सीएम ने ये भी कहा, अगर कोई ऐसा स्टंट बाजी के लिए भी कर रहा है तो उसके खिलाफ भी करवाई की जाएगी । 

राउत का आरोप- राजा ठाकुर को दी सुपारी  

असल में संजय राउत ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि श्रीकांत शिंदे ने इस काम के लिए ठाणे के क्रिमिनल राजा ठाकुर को सुपारी दी है ।  सांसद राउत ने लिखा, "राज्य में सत्ता बदलने के बाद मेरी सुरक्षा भी वापस ले ली गई । मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है ।  ऐसे राजनीतिक निर्णय होते रहते हैं. हालांकि, महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये बात लाना जरूरी था. मुझे कोई सिक्योरिटी नहीं चाहिए. मैं अकेला शेर हूं । इस मामले में अब संजय राउत के बयान दर्ज पुलिस ने कर लिए हैं । 

Todays Beets: