Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नाम - निशान के बाद शिंदे गुट की नजर शिवसेना भवन और पार्टी फंड पर , उद्धव ठाकरे ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नाम - निशान के बाद शिंदे गुट की नजर शिवसेना भवन और पार्टी फंड पर , उद्धव ठाकरे ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

न्यूज डेस्क । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने राज्य के पूर्व सीएम और शिवसेना के पूर्व प्रमुख उद्धव ठाकरे पर लगातार शिकंजा कसना जारी रखा है । खबर है कि उद्वव ठाकरे से शिवसेना का नाम और निशान छीन लेने के बाद अब शिंदे गुट शिवसेना के ऑफिस यानी शिवसेना भवन और पार्टी के फंड समेत संपत्तियों पर भी अपना दावा ठोक सकते हैं । इससे इतर इलेक्शन कमिशन द्वारा पिछले दिनों शिंदे गुट को शिवसेना का नाम निशान दिए जाने के बाद अब उद्धव ठाकरे ने EC के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है , जिसपर आज सुनवाई होगी । इसी क्रम में संजय राउत ने शिंदे के बेटे पर जान से मारने के लिए सुपारी दिए जाने के आरोप लगाए हैं । 

पिछले साल गिराई थी उद्धव सरकार

बता दें कि पिछले साल एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए महाविकास अघाड़ी सरकार को गिरा दिया था । इसके बाद बालासाहेब ठाकरे की विरासत को लेकर लड़ाई शुरू हुई ।  उद्धव गुट और शिंदे गुट ने चुनाव आयोग के सामने पार्टी के नाम और चुनाव निशान को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी, जिसमें उद्धव ठाकरे गुट को अब तक सिर्फ निराशा हाथ लगी है ।  चुनाव आयोग ने नाम और निशान शिंदे गुट को दे दिया है । 

संजय राउत बोले - शिंदे के बेटे ने मेरी सुपारी दी

इसी क्रम में द्धव ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को चिट्‌ठी लिख आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बेटे श्रीकांत शिंदे ने उन्हें जान से मारने की सुपारी दी है । संजय राउत ने अपने लिखे पत्र में साफ शब्दों में कहा, मेरी जान को खतरा है ।  वहीं, अब इस मामले पर सीएम एकनाथ शिंदे ने जांच की बात की है । 


शिंदे बोले - आरोपों की जांच होगी

वही इस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, 'शिवसेना नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी मामले की जांच की जाएगी । इस मामले में जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ करवाई की जाएगी ।  सीएम ने ये भी कहा, अगर कोई ऐसा स्टंट बाजी के लिए भी कर रहा है तो उसके खिलाफ भी करवाई की जाएगी । 

राउत का आरोप- राजा ठाकुर को दी सुपारी  

असल में संजय राउत ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि श्रीकांत शिंदे ने इस काम के लिए ठाणे के क्रिमिनल राजा ठाकुर को सुपारी दी है ।  सांसद राउत ने लिखा, "राज्य में सत्ता बदलने के बाद मेरी सुरक्षा भी वापस ले ली गई । मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है ।  ऐसे राजनीतिक निर्णय होते रहते हैं. हालांकि, महाराष्ट्र की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये बात लाना जरूरी था. मुझे कोई सिक्योरिटी नहीं चाहिए. मैं अकेला शेर हूं । इस मामले में अब संजय राउत के बयान दर्ज पुलिस ने कर लिए हैं । 

Todays Beets: