Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Election Commission Live - यूपी के सभी सियासी दल समय से चुनाव कराने के पक्ष में , 5 जनवरी के बाद तारीखों का ऐलान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Election Commission Live - यूपी के सभी सियासी दल समय से चुनाव कराने के पक्ष में , 5 जनवरी के बाद तारीखों का ऐलान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बाद गुरुवार सुबह चुनाव आयोग ने एक प्रेस वार्ता की । इस दौरान चुनाव आयोग के अफसरों ने कहा कि उन्होंने यूपी के दौरे के दौरान सभी जिलों के डीएम , एसएसपी , आईडी , डीआईजी समेत कई अन्य अफसरों से बातचीत की । साथ ही सभी दलों के प्रतिनिधियों से बात करके उनके सुझाव सुने । इस दौरान कई दलों ने ज्यादा चुनावी रैलियों पर रोक लगाने की बात कही तो कई अन्य दलों ने हमें अन्य तक के सुझाव दिए हैं । उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल समय से चुनाव करवाने के पक्ष में हैं । उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को वोटरों की लिस्ट जारी की जाएगी , जिसके बाद ही हम चुनावों की तारीखों का ऐलान करेंगे । इस दौरान चुनाव आयोग ने कहा कि सुबे में 3 साल से अपने पद पर बैठे अफसरों के तबादले होंगे । 

इस दौरान चुनाव आयोग के अफसरों ने कहा कि कोरोना काल में चुनावों को लेकर उठ रहे सवालों के बीच हमने स्वास्थ्य सचिवों से इस बारे में बात की है । इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल को लेकर मुख्य सचिव से भी बात की गई है । उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने इस बात पर जोर दिया है कि तय समय पर ही इस बार के विधानसभा चुनावों को करवाया जाए। इसके साथ ही मौजूदा हालात को देखते हुए मतदान के समय को 1 घंटे बढ़ा दिया जाएगा । 

उन्होंने कहा कि यूपी में करीब 50 फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका हैं । यूपी में मौजूदा समय से जो 4 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं , उनमें से 3 ठीक भी हो गए हैं । ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है ।  जानें क्या क्या कहा , चुनाव आयोग ने.....

- इस बार यूपी विधानसभा चुनावों में 1.75 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे । 

- चुनाव आयोग ने कहा कि यूपी में 3 साल से तैनात अफसरों के तबादले किए जाएंगे । 

- यूपी में 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का तबादला हो चुका है । 

-घनी आबादी वाले इलाकों में चुनावी बूथ नहीं बनवाने की सलाह दी गई है । 

- राज्य में 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता है । महिला मतदाता पुरुषों की तुलना में 5 लाख ज्यादा हैं । उत्तर प्रदेश में 52.8 लाख नए वोटर इस बार बढ़ गए हैं । 

 - चुनाव आयोग ने एक नया एप बनाया है , जहां भी गड़बड़ी लगे इसकी जानकारी एप के जरिए दें ।  


-बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर ही वोट देने की सुविधा दी जाएगी । 

- इस दौरान चुनाव आयोग के अफसरों ने कहा कि सियासी दलों से बातचीत के दौरान कुछ दलों ने चुनावी रैलियां कम करने की बात पर जोर दिया । 

-सीमा चौकियों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाए ।

- निष्पक्ष चुनाव के लिए जनभागीदारी जरूरी है । 

- इस दौरान चुनाव आयोग ने साफ किया कि 5 जनवरी को नई वोटर लिस्ट जारी होगी , लेकिन इसके बाद भी नए वोटरों के नाम जोड़े जा सकेंगे । 

- अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं तो आप पैन कार्ड , पोस्ट ऑफिस की पासबुक समेत 11 अन्य दस्तावेजों को दिखाकर अपना वोट डाल सकेंगे । 

- इस बार 400 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे , वहीं 800 पोलिंग बूथ ऐसे होंगे जहां सभी कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी महिलाएं होंगी । 

-  

 

Todays Beets: