Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बंगाल चुनाव - मुर्शिदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार की कोरोना से मौत , राज्य में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बंगाल चुनाव - मुर्शिदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार की कोरोना से मौत , राज्य में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के चारण चरणों के मतदान होने के बाद अब कोरोना की स्थिति बिगड़ने पर चुनाव आयोग के साथ ही कई राजनीतिक दल अब सक्रिय हो गए हैं । राज्य में पिछले 24 घंटे में करीब 6 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इस सबके बीच कोरोना ने अब राजनेताओं पर भी अपना असर डालना शुरू कर दिया है । मुर्शिदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार रिजाउल हक की गुरुवार सुबह कोरोना के चलते मौत हो गई । उन्हें तबीयत खराब होने पर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था , जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली । इस बीच बंगाल में कोरोना के संक्रमितों में जबर्दस्त उछाल देखा गया है । बीते चौबीस घंटे में 5,892 नए मामले सामने आए हैं । 

बता दें कि पिछले कुछ समय में बंगाल में हर राजनीतिक दल ने कोरोनो को लगभग भुला दिया और जमकर चुनावी रैलियों को अंजाम दिया , जिसमें हजारों की भीड़ नजर आई । वहीं 5 अप्रैल से राज्य में कोरोना 130% की रफ्तार से फैल रहा है, जो देश से दोगुनी है । राज्य के हालात को ध्यान में रखते हुए कोलकाता हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा है । कोर्ट ने इस दौरान सभी जिलों के डीएम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के नियमों को लागू करवाने की जिम्मेदारी उनकी है । बावजूद इसके नियमों को ताक पर रखकर बंगाल में पिछले दिनों जमकर सियासत हुई है । 

बहरहाल , अब कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आने लगे हैं । मुर्शिदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे रिजाउल हक की कोरोना के चलते गुरुवार सुबह मौत हो गई । हालांकि उनकी रिपोर्ट आना अभी बाकि है । लेकिन इस बात की पुष्टि हुई है कि उन्हें कोरोना हो गया था , जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ी थी । 


असल में बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान भारी संख्या में जुट रही भीड़ और कोरोना गाइडलाइंस के घोर उल्लंघन के बीच चुनाव आयोग ने अब 16 अप्रैल को कोलकाता में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।  आयोग इस बैठक में सभी दलों से कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर चर्चा करेगा । 

 

Todays Beets: