Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एलन मस्क को बड़ा झटका! सैकड़ों कर्मचारियों ने खुद ही ट्विटर से इस्तीफा दिया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एलन मस्क को बड़ा झटका! सैकड़ों कर्मचारियों ने खुद ही ट्विटर से इस्तीफा दिया

न्यूज डेस्क । एलन मस्क की जब से ट्विटर में एंट्री हुई है , तब से ट्विटर लगातार विवादों में बना हुआ है । पिछले दिनों कंपनी के नए मालिक ने छंटनी करने के बाद एक ई-मेल के जरिए कर्मचारियों को ''हार्डकोर वर्क'' का अल्टीमेटम दिया । इसका असर अब मस्क को ही झेलना पड़ रहा है । मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि मस्क के इस अल्टीमेटम के बाद अब सैकड़ों कर्मचारियों ने खुद ही कंपनी को इस्तीफा सौंप दिया है । इसे ट्विटर के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है । 

असल में एलन मस्क ने गत दिनों अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल के जरिए अल्टीमेटम दिया था । इस मेल में उन्होंने कहा था, 'ट्विटर को सफल बनाने के लिए हमें बेहद कट्टर होने की आवश्यकता होगी । ईमेल में 'उच्च तीव्रता' के साथ लंबे समय तक काम करने का भी जिक्र किया गया था । माना जा रहा है कि इस ईमेल का कर्मचारियों पर बहुत नकारात्मक असर पड़ा है , जिसके चलते अब सैकड़ों कर्मचारियों ने एकसाथ अपना इस्तीफा सौंप दिया है । 


खबर है कि कर्मचारियों को गुरुवार को दिन के अंत तक मस्क के ऑनलाइन फॉर्म को पूरा करना था या फिर उन्हें कंपनी को छोड़ने का विकल्प दिया गया था । सीएनबीसी के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि अब तक कितने कर्मचारी ट्विटर छोड़ चुके हैं, लेकिन ट्विटर के तीन कर्मचारियों ने छोड़ने की अपनी योजना साझा करते हुए पेशेवर प्रतिशोध के डर का हवाला दिया । एक इंजीनियर ने कहा, "महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का प्रतिनिधित्व करने वाली पूरी टीम स्वेच्छा से कंपनी छोड़ रही है...हम बहुत सारे विकल्पों के साथ कुशल पेशेवर हैं, इसलिए एलन ने हमें रहने के लिए कोई कारण नहीं दिया है और कई को छोड़ने के लिए । 

Todays Beets: