Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सिंगर मूसेवाला के दो हत्यारों को पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर , तीन जवान जख्मी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सिंगर मूसेवाला के दो हत्यारों को पंजाब पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर , तीन जवान जख्मी

अमृतसर । पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रहे दो बदमाशों को पंजाब पुलिस ने आज एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है । इस एनकाउंटर में पंजाब पुलिस के तीन जवान भी घायल हुए हैं । मारे गए दोनों बदमाशों की शिनाख्त शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा के रूप में हुई है । सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इन दोनों के शामिल होने की बात सामने आई थी , जबकि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से ही ये दोनों फरार चल रहे थे । बुधवार सुबह पंजाब पुलिस को इन दोनों के भकना गांव में छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने इनकी घेराबंदी की।  करीब चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद दोनों को पुलिस ने ढेर कर दिया। 

लोगों को घरों के भीतर रहने को कहा

बता दें कि पंजाब पुलिस को जैसे ही भकना गांव में मूसेवाला के दो हत्यारों के छिपे होने की सूचना मिली । उन्होंने पूरे गांव की घेराबंदी करने के साथ ही गांव में किसी के घर से बाहर नहीं निकलने की सूचना घर घर तक पहुंचाई । इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल ने उस घर के आसपास भी घेराबंदी की , जहां दोनों हत्यारों के छिपे होने की खबर थी । इसके बाद पुलिस ने उन्हें सरेंडर के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । दोनों के छिपे होने की जगह की पुष्टि होने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी । 


चार घंटे तक चला एनकाउंटर

पंजाब पुलिस में डीजीपी गौरव यादव ने इस एनकाउंट को लेकर बताया - सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में जो 2 शूटर मनु और रूपा फरार थे, दोनों को आज मुठभेड़ में मार गिराया गया है । इस ऑपरेशन में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं , लेकिन वह खतरे से बाहर हैं । इन बदमाशों के बास से एक एके-47 और पिस्तौल बरामद हुई हैं । मौके से एक बैग भी बरामद हुआ । अब इस बैग में क्या है इसकी जांच जारी है । 

अब तक कुछ ऐसी रही है कार्रवाई

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की गत 29 मई को मानसा गांव में कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी थी । इसके बाद पंजाब के अलग अलग जिलों में हत्यारों की धरपकड़ के लिए दबिश जारी रहीं। इस दौरान मोगा जिले के समालसर में 21 जून को हत्याकांड में शामिल रहे लोगों में से रूपा और कुसा एक बाइक पर नजर आए । इसके बाद पुलिस ने मूसा हत्याकांड में 6 बदमाशों के शामिल होने की बात कही। ये 6 बदमाश दो मॉड्यूल का हिस्सा थे । गत दिनों दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 3 शूटर -प्रियव्रत फौजी, कशिश और अंकित सिरसा को दबोचा था , जबकि रूपा और कुसा दूसरे मॉड्यूल का हिस्सा थे । ऐसी संभावना है कि  कुसा ने मूसेवाला पर गोली चलाई थी । उसने रूपा के साथ मिलकर 29 मई को मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला की कार का पीछा किया । ये दोनों टोयोटा कोरोला कार में थे । मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने के बाद रूपा ने रास्ते में एक शख्स की कार छीनी और वहां से भाग गया , जो बाद में मोगा जिले से बरामद हुई थी । इसके बाद ही मोगा में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे ।

Todays Beets: