Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चार पहिया वाहन चालक सावधान , आज रात से FASTeg सभी वाहनों पर लागू , दोगुना भुगतान करना होगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चार पहिया वाहन चालक सावधान , आज रात से FASTeg सभी वाहनों पर लागू , दोगुना भुगतान करना होगा

नई दिल्ली । देश में सोमवार देर रात से (15 फरवरी रात 12 बजे के बाद) दुपहिया वाहनों को छोड़कर सभी तरह के वाहनों के लिए FASTeg अनिवार्य हो जाएगा । आज रात के बाद से अगर आप हाईवे पर चारपहिया वाहन लेकर जाएंगे और आपके वाहन पर फास्टटैग नहीं लगा हुआ आपको दोगुना भुगतान करना पड़ेगा । इतना ही नहीं अगर आप यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर सफर करने वालों के लिए एक और जरूरी नियम आ गया है. अब यमुना एक्सप्रेस पर यात्रा करने के लिए आपके मोबाइल में हाईवे साथी (Highway Saathi App) डाउनलोड होना अनिवार्य होगा. इस App के बिना आपको यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी । विदित हो कि आज देर रात से देश में टू व्हीलर छोड़कर सभी वाहनों पर  FASTag लगवाना अनिवार्य हो गया है । असल में NHAI ने देशभर में 40,000 से ज्यादा केंद्र स्थापित किए हैं, जहां से आप FASTag खरीद सकते हैं । इसके अलावा फ्लिपकार्ट, पेटीएम और अन्य डिजिटल वॉलेट कंपनिया भी इसकी बिक्री कर रही हैं । नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने फास्टैग की कीमत 100 रुपये तय की है । इसके अलावा 200 रुपये की सिक्युरिटी डिपॉजिट देनी पड़ती है । 

इसी क्रम में Yamuna Expressway पर वाहन चलाने के लिए अनवार्य किए गए Highway Saathi App का उद्देश्य यमुना एक्सप्रेस वे पर होने वाले सड़क हादसों में कमी लाना है । अगर आपके मोबाइल में Highway Saathi App है तो Yamuna Expressway पर पहुंचते ही आपके मोबाइल का सर्वर Expressway के सर्वर से जुड़ जाएगा । साथ ही इसका बड़ा उद्देश्य Yamuna Expressway पर हादसों में कमी लाना भी है । एक्सप्रेस-वे पर दौड़ने वाले हर वाहन को Highway Saathi App से जोड़ने की कोशिश है । 

बता दें कि इस पूरी प्रक्रिया का कारण यह है कि यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर सबसे अधिक हादसे तेज रफ्तार और कोहरे के कारण  होते हैं । कई बार ऐसा हुआ कि हादसे के बाद उचित समय पर मदद न मिल पाने के कारण लोगों की जान चली गई ।


चूंकि इस App के जरिए वाहन की हर एक्टिविटी की जानकारी सर्वर को मिलती रहेगी । वाहन चालक के मोबाइल नंबर, गाड़ी के नंबर की जानकारी कंट्रोल रूम में होगी, ऐसे में किसी भी तरह की दुर्घटना होती है तो हाईवे अथॉरिटी एक्सीडेंट की जगह तुरंत ट्रैक कर लेगी । Highway Saathi App के जरिए तुरंत मदद पहुंचाई जा सकती है ।

 

Todays Beets: