Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अंधेरी के कामगार अस्पताल में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत 150 से ज्यादा घायल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अंधेरी के कामगार अस्पताल में लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत 150 से ज्यादा घायल

मुंबई। महाराष्ट्र के अंधेरी इलाके में स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल में सोमवार की शाम भीषण आग लग गई। इस आग में झुलसने से 8 लोगों की मौत हो गई है वहीं 150 से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि आग से झुलसने वालों में ज्यादातर अस्पताल के ही मरीज और कर्मचारी हैं। झुलसे हुए लोगों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मुंबई के ईएसआईसी अस्पताल में आग की वजह से मरने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। इसके साथ ही गंभीर तौर पर घायलों को 2-2 लाख एवं मामूली तौर पर घायलों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। अस्पताल के पास फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं होने की खबर के बाद इसकी जांच के आदेश दिए हैं। 

गौरतलब है कि इतना बड़ा सरकारी अस्पताल बिना फायर सेफ्टी प्रमाणपत्र के चल रहा था। बताया जा रहा है कि अस्पताल की ओर से कुछ समय पहले दमकल विभाग को प्रमाणपत्र के लिए दस्तावेज दिए गए थे लेकिन विभाग ने इसे नाकाफी बताते हुए खारिज कर दिया था। आग लगने के बाद फैले धुएं की वजह से ज्यादातर लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें- योगी सरकार का सामान्य वर्ग के छात्रों को बड़ा तोहफा, अब सालाना 3000 रुपये मिलेगी छात्रवृत्ति


यहां बता दें कि मरने वालों में एक 6 महीने की बच्ची भी शामिल है। आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद वार्ड मंे फंसे मरीजों को बाहर निकाला। अब केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने आग लगने की वजह से मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। श्रम मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गंभीर तौर पर घायलों को 2 लाख और मामूली तौर पर जख्मी लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। 

 

Todays Beets: