Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो TMC में हुए शामिल , कहा - अपना फैसला बदलने पर गर्व

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो TMC में हुए शामिल , कहा - अपना फैसला बदलने पर गर्व

कोलकाता । यूं ही नहीं कहा जाता कि राजनीति में कभी भी कोई किसी का हमेशा के लिए दुश्मन नहीं होता । समय बदलने पर दुश्मन अपने हो जाते हैं और अपने पराए । कुछ ऐसा ही हुआ है पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो के साथ। पिछले दिनों भाजपा से इस्तीफा देने वाले बाबुल सुप्रीयो ने शनिवार को ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया । लंबे समय तक ममता बनर्जी की नीतियों का विरोध करते रहे बाबुल सुप्रीयो को ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गुलदस्ता देकर पार्टी में शामिल किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अपने फैसला बदलने पर गर्व है । बंगाल की जनता को ममता बनर्जी पर पूरा भरोसा है । 

इस दौरान बाबुल सुप्रीयो ने कहा कि मैं काम करने के लिए टीएमसी से जुड़ा हूं , मुझे एक मौका मिला और मैंने उसे खुले दिल से स्वीकार कर लिया । 

उधर सूत्रों के मुताबिक टीएमसी (TMC) में शामिल होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा की कैटिगरी में बदलाव किया है. अब बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) की सुरक्षा Z के बजाय Y कैटिगरी की कर दी गई है. बाबुल की सुरक्षा में CRPF की टुकड़ी तैनात रहती है। 

विदित हो कि भाजपा के टिकट पर सांसद का चुनाव जीतने वाले बाबुल सुप्रीयो ने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भी शिरकत की थी , लेकिन वह चुनाव हार गए थे । इसके बाद मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में हुए बदलाव में उनकी कुर्सी चली गई ,  जिसके बाद से वे पार्टी से नाराज चल रहे थे । उन्होंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था । साथ ही एक बयान जारी करके कहा था कि वह अब आगे राजनीति नहीं करेंगे । अपना संसद का कार्यकाल पूरा करेंगे । 

बहरहाल , इस सबके बीच शनिवार को अचानक से उन्होंने टीएमसी का कोलकाता में हुए एक कार्यक्रम में बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) पार्टी में शामिल हुए । इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद थे । अभिषेक बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी और मजबूत हो जाएगी । विदित हो कि बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने जुलाई में राजनीति को अलविदा कहने की घोषणा की थी ।  फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर उन्होंने कहा था कि वे राजनीति में केवल समाजसेवा के लिए आए थे । इस उद्देश्य को पाने के लिए अब वे अपनी राह बदलने जा रहे हैं । हालांकि उस दौरान ही यह आशंका जताई जा रही थी कि वह टीएमसी में जा सकते हैं ।   

Todays Beets: