Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

निरंकारी भवन पर हुए हमले को लेकर पूर्व ‘आप’ नेता का विवादास्पद बयान, कहा- सेना प्रमुख ने कराया धमाका! 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
निरंकारी भवन पर हुए हमले को लेकर पूर्व ‘आप’ नेता का विवादास्पद बयान, कहा- सेना प्रमुख ने कराया धमाका! 

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में रविवार को हुए निरंकारी भवन में हुए बम धमाके मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक एचएस फुलका ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत पर धमाका करवाने का आरोप लगा दिया। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक के इस बयान के बाद राजनीति गरमाने के आसार हैं। ताजा जानकारी के अनुसार इस धमाके में पाकिस्तानी आतंकी संगठन और कश्मीरी आतंकी का हाथ माना जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमले में शामिल आतंकियों के ऊपर 50 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। 

गौरतलब है कि रविवार को निरंकारी भवन पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था जिसमें 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री से बातकर मामले पर नजर बनाए हुए हैं। गौर करने वाली बात है कि पिछले दिनों सेना प्रमुख ने एक सेमिनार में कहा था कि पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो बहुत देर हो जाएगी। इसी बात को आधार बनाकर एचएस फुलका ने कहा कि हो सकता है सेना प्रमुख अपनी बात को सच साबित करने के लिए धमाका कराया हो।


ये भी पढ़ें - 'दिग्गी राजा' का माओवादी कनेक्शन!, भीमा कोरेगांव मामले में पुलिस करेगी पूछताछ 

यहां बता दें कि निरंकारी भवन पर हुए हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम मौके पर पहुंच गई है। पंजाब सरकार की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सरकार की ओर से मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार ग्रेनेड हमले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन के हाथ होने की भी संभावना जताई जा रही है। 

Todays Beets: