Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा, महिला ने लोगों से ठगे लाखों रुपये

अंग्वाल न्यूज डेस्क
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा, महिला ने लोगों से ठगे लाखों रुपये

मुंबई । स्वर कोकिला लता मंगेशकर के नाम पर लोगों को ठगने वाली एक महिला का भंडाफोड़ हुआ है। लता मंगेशकर के नाम वाला फर्जी लेटर हैड दिखाकर एक महिला खुद को उनके सामाजिक कार्य का प्रतिनिधि बताती थी। इसके बाद सामाजिक कार्य के लिए उनसे पैसे ठगती थी। महिला का नाम रेवती खरे है, जो मुंबई के नालासोपारा इलाके की रहने वाली है। रेवती अमूमन कई संस्थाओं और धनवान लोगों के पास जाकर लता मंगेशकर के सामाजिक कार्य के लिए डोनेशन दिए जाने की बात कहती थी। इस महिला ठग का शिकार बन चुके एक व्यक्ति ने पिछले दिनों लता मंगेशकर से मुलाकात के दौरान उन्हें सामाजिक कार्यों में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी, जिससे अंजान लता मंगेशकर ने इस मामले को लेकर अपने मैनेजर से बात की और मामले की जांच करवाने को कहा। तब जाकर इस महिला के झूठ का पता चला। अब पुलिस इस महिला को खोज रही है। 

ये भी पढ़ें - उत्तर भारत के लिए अगले 48 घंटे मौमस के लिहाज से भारी, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, नालासोपारा की रहनेवाली रेवती खरे पिछले काफी समय से इस तरह लोगों को ठग रही थी। उसके पास लता मंगेशकर के नाम का नकली लैटर हेड था, जिसमें वह उनके सामाजिक कार्यों के प्रतिनिधि के तौर पर खुद को लोगों के सामने पेश करती थी। इस दौरान वह संस्थानों और कुछ धनवान लोगों के पास जाकर लता मंगेशकर का नाम लेते हुए उनके सामाजिक कार्यों में मदद की बात कहती थी। भारत की स्वर कोकिला के इस अभियान से जुड़कर खुद को खुश महसूस करने वाले लोग रेवती खरे नाम की इस महिला को नकद और कुछ चेक दे देते थे। 

ये भी पढ़ें - गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी रोकने के लिए राज्य खुद बनाएं रणनीति - सुप्रीम कोर्ट


कुछ दिनों पहले दान करने वाले एक व्यक्ति ने लता मंगेशकर को निजी तौर पर सामाजिक कार्य में लिप्त होने के लिए बधाइयां दी। इन बातों से हैरान स्वर कोकिला ने अपने मैनेजर को इस मामले की जांच कराने के लिए कहा। इस मामले की जांच में लगे  DCP द्यानेश चव्हाण ने कहा, हमारी जांच में सामने आया है कि रेवती खरे नाम की महिला ने कई लोगों को अपने झूठे लैटर हेड दिखाकर ठगा है। कुछ लोगों ने तो लता ताई का नाम होने पर लाखों रुपये दिए हैं। 

ये भी पढ़ें - भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की चार चौकियां तबाह, 3 रेंजर्स की मौत

जाच अधिकारी का कहना है कि अभी हम उन लोगों का पता लगा रहे हैं, जिन लोगों से इस महिला ने ठगी की है। इसके द्वारा दी गई रकम और उनके बयान दर्ज करवा रहे हैं। खुलासा हुआ है कि इस महिला ने कई इवेंट्स कंपनियों से भी संपर्क साधा और बताया कि वे लोग लता जी के सामाजिक कार्य के प्रतिनिधि है  और उनके आदेशानुसार समाज सुधार का काम करते हैं।

Todays Beets: