Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, 10 लाख जुर्माने के साथ होगी उम्रकैद 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, 10 लाख जुर्माने के साथ होगी उम्रकैद 

नई दिल्ली। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं होगी। खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएएआई) ने ऐसा करने वालों पर 10 लाख का जुर्माना और उम्रकैद की सजा के प्रावधान का सुझाव दिया है। बता दें कि प्राधिकरण ने एक खाद्य सुरक्षा और पोषण निधि बनाने का भी सुझाव दिया है जो खाद्य व्यापार और उपभोक्ताओं के बीच प्रचार और पहुंच की गतिविधियों का क्रियान्वयन करेगी। इसके साथ ही एफएसएसएआई ने कई और भी बदलावों का सुझाव  दिया है।

यें भी पढ़ें-हाईकोर्ट का आदेश , 4 जुलाई तक नहीं काटे जाएंगे दक्षिण दिल्ली के 16,000 हजार पेड़

गौरतलब है कि एफएसएसएआई ने खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण अधिनियम 2006 में बदलाव करने की बात कही है। इस नए मसौदा में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 59 में बदलाव करके व्यक्ति या व्यवसाय द्वारा जानबूझकर खाद्य उत्पादों में मिलावट करने पर 7 साल की सजा को बढ़ाकर उम्रकैद करने और 10 लाख का जुर्माना किए जाने का प्रावधान बनाया जाएगा।

यें भी पढ़ें- पाकिस्तान की गोलाबारी से अपनों को बचाने के लिए 'बंकर प्लान', जानमाल के नुकसान के लिए बनी योजना


बता दें कि अभी तक खाद्य पदार्थों में मिलावट करने पर पकड़े जाने पर उम्रकैद की सजा का प्रावधान है लेकिन अब इसमें बदलाव कर ऐसे लोगों की वजह से पीड़ित लोगों को मुआवजा दिलाने का भी विचार सुझाया है। अधिकारी ने बताया कि यह संशोधन इसलिए सुझाए गए क्योंकि खान-पान की चीजों में मिलावट बढ़ रही है जिसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें - पुलवामा में सुरक्षाबलों का आतंकियों पर वार, लश्कर के कमांडर समेत 2 आतंकियों को किया ढेर

गौर करने वाली बात है कि प्राधिकरण ने राज्य सरकार से इसका फीडबैक भी मांगा है। नए कानून में खाद्य पदार्थों का आयात करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा क्योंकि अभी तक इनके ऊपर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती थी। नए मसौदे में उपभोक्ताओं में मनुष्यों के साथ पशुओं को भी इसके दायरे में लाया जाएगा। साथ ही इसके मिलावट की जांच करने वाले लैब्स पर भी सख्ती की गई है। इन लैब्स को 10 दिनों के अंदर उसकी रिपोर्ट देनी होगी। 

Todays Beets: