Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुणे में गूगल के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी , तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को दबोचा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुणे में गूगल के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी , तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को दबोचा

न्यूज डेस्क । गूगल के पुणे स्थित ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है । गूगल इंडिया के मुंबई स्थित ऑफिस में एक शख्स ने फोन करके जानकारी दी कि पुणे स्थित उनके ऑफिस में बम रखा गया है , जिसे थोड़ी देर बाद बम से उड़ा दिया जाएगा । फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम शिवानंद बताया और उसने कहा कि वह हैदराबाद में रहता है । इतना ही नहीं इस शख्स ने गूगल के मुंबई स्थित ऑफिस के लैंडलाइन फोन पर कॉल करके बम रखे होने की सूचना दी थी । पुलिस ने ऐसे कॉल की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए कॉल करने वाले शख्स को दबोच लिया है । इसके बाद शख्स से पूछताछ की जा रही है । 

जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाले कॉलर ने अपना नाम पणयम शिवानंद है । उसने फोन पर यह भी कहा कि वह हैदाराबाद में रहता है । मुंबई पुलिस को इस कोल की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने स्तर पर जांच करने के बाद पुणे पुलिस क इस संबंध में जानकारी दी , जिसके बाद पुलिस ने मिले इनपुट पर काम करते हुए शिवानंद नाम के शख्स को दबोच लिया । सामने आया है कि उसने लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया था । 

ऐसी खबरें हैं कि पुलिस को अभी तक पुणे ऑफिस के कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है । असल में मुंबई पुलिस की एक टीम भी तेलंगाना में है और कॉलर को मुंबई लाने की तैयारी कर ली गई है ।  अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कॉल करने के पीछे शख्स का मोटिव क्या था ।  पुलिस ने कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (ब) और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है ।  


विदित हो कि इससे पहले इस तरह की खबरें थीं कि एनआईए मुंबई कार्यालय में भी एक धमकी भरा ईमेल आया था , जिसमें दावा किया गया था कि तालिबान से जुड़ा एक शख्स मुंबई में हमला करेगा । तभी से मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता (ATS) अलर्ट पर है । एनआईए को मिली धमकी के मामले में पुलिस ने तेजी से जांच की और पता चला कि मेल भेजने वाले का आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) एड्रेस पाकिस्तान का है । 

हालांकि गूगल के पुणे स्थित ऑफिस में खबर लिखे जाने तक ऐसी कोई चीज नहीं मिली है , जिससे किसी तरह का खतरा उत्पन्न होता हो , ऐसे में माना जा रहा है कि किसी निजी कारण के चलते शिवानंद ने इस तरह की कॉल की हो , लेकिन पूछताछ के बाद सच सामने आएगा ।

Todays Beets: