Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Gujarat municipal panchayat election - ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को झटके , विधायकों के बच्चे हारे , भाजपा आगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Gujarat municipal panchayat election - ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को झटके , विधायकों के बच्चे हारे , भाजपा आगे

अहमदाबाद । गत रविवार को गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के मतदान के बाद आज मंगलवार को चुनाव परिणाम आने लगे हैं । सोमवार सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर पोलिंग बूथ एजेंटों की भीड़ जमा है ।  शहरी इलाकों के बाद ग्रामीण इलाकों में भी कांग्रेस को भारी नुकसान हुआ है । साबरकांठा में कांग्रेस विधायक का बेटा चुनाव हार गया है । विधायक अश्विन कोटवाल का बेटा यश कोटवाल तहसील पंचायत चुनाव में हार गया है । प्रदेश के 31 जिला पंचायतों में से 20 पर भाजपा आगे चल रही है । 

विदित हो कि गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए हुए चुनावों में रविवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था ।  कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुए. भाजपा ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2,090 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं । सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर पोलिंग बूथ एजेंट की भीड़ देखने को मिली । सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती करने के बाद सुबह 9 बजे से ईवीएम से गिनती की जा रही है । गोधरा, पोरबंदर समेत सूबे के सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । 

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 8,235 सीटों पर चुनाव हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8,161, कांग्रेस ने 7,778 और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2,090 उम्मीदवार उतारे थे. पहली बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) ने गोधरा, मोदासा और भरूच नगर पालिकाओं में अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे । 

सुबह 11 बजे तक के नतीजे

नतीजे - 8474 / 318 

BJP - 308 

Congress - 09 


AAP - 01 

Independent- 02

- भरूच के अमोड नगरपालिका के वार्ड नंबर-1 में बीजेपी के पैनल की जीत हुई है ।

-  मेहसाणा के उंजा नगरपालिका वार्ड नंबर -1 बीजेपी के पैनल की जीत हुई है । 

- मोरबी नगरपालिका के वार्ड नंबर 1 में कांग्रेस का पैनल जीता है ।

- मेहसाणा, कच्छ समेत 10 जिलों में बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं ।

- जामनगर तहसील पंचायत में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी को जीत मिली है । 

Todays Beets: