Friday, November 1, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एक दिन POK को भारत में शामिल कर लेंगे, भारतीय सेना आतंकियों से निपटने में सक्षम - गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एक दिन POK को भारत में शामिल कर लेंगे, भारतीय सेना आतंकियों से निपटने में सक्षम - गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर

नई दिल्ली । घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट जारी है, जिसके चलते पिछले 6 माह में ही लश्कर-हिजबुल-जैश जैसे आतंकी संगठनों के कई कमांडर, चीफ समेत अन्य आतंकियों को भारतीय जवानों ने ढेर कर दिया है। सोमवार को एक बार फिर भारतीय सेना ने अपने साहस का परिचय देते हुए कश्मीर के पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आतंकी और जैश के संस्थापक और खुंखार आतंकवादी मसूद अजहर के भांजे तल्हा रशीद को ढेर कर दिया। इस घटना पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ ऐसे ही ऑपरेशन चलते रहेंगे। जल्द ही वह दिन आएगा जब हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में शामिल कर लेंगे। 

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि हमारे जवानों ने दिखा दिया है कि हम आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। पाकिस्तान की सेना पहले तो अपने यहां आतंकियों को पाल रही है, उन्हें हथियार मुहैया करवा रही है। हम बार-बार इससे जुड़े तथ्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने रखते रहे हैं। बावजूद इसके पाकिस्तान की नापाक हरकतें कम होने का नाम नहीं लेतीं। बावजूद इस सब के हमारी सेनाएं सतर्क हैं और उनके खिलाफ बड़े से बड़े ऑपरेशन चलते रहेंगे अहीर ने कहा कि मसूद अजहर कितनी भी धमकियां दे ले, उसके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे और जो भी आतंकवादी भारत के खिलाफ कार्रवाई करेगा, उनको वहीं पर ढेर कर दिया जाएगा। सेना को पूरी छूट है और जब भी जरूरत पड़ेगी, सेना कार्यवाही करने के लिए तैयार है। अहीर ने कहा, पाकिस्तान का नकाब अब हट चुका है कि किस तरीके से हथियारों की सप्लाई कर पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ा रहा है। 


गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने जैश की धमकी पर कहा, हमारी सेना आतंकवादियों को घुस-घुस कर मार रही हैं। सेना के पास इतनी ताकत है और उसको इतनी छूट है कि वह एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है। हंसराज अहीर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और एक दिन ऐसा आएगा, जब POK को हम हिंदुस्तान में ले लेंगे।  हम उसको नहीं छोड़ेंगे।

Todays Beets: