Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अनुराग कश्यप आज होंगे गिरफ्तार! पायल घोष की शिकायत पर समन जारी होने के बाद थाने पहुंचे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अनुराग कश्यप आज होंगे गिरफ्तार! पायल घोष की शिकायत पर समन जारी होने के बाद थाने पहुंचे

मुंबई । फिल्म निर्माता - निर्देशक अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ वर्सोवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है । इस मामले में आखिरकार पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ समन जारी किया था , जिसपर अब से थोड़ी देर पहले फिल्म निर्देशक थाने पहुंचे हैं । पुलिस अब उनसे पायल घोष द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में सवाल पूछेगी । 

विदित हो कि अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी से भी न्याय की गुहार लगाई थी । अपने ट्वीट में पायल ने कहा था कि 2015 में अनुराग कश्यप ने उसका यौन शोषण किया था । इस मामले में उसने गत 22 सितंबर को वर्सोवा थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी । उसने पुलिस पर भी मामला दर्ज करने में हीलाहवाली करने के आरोप लगाए थे । 


इससे पहले पायल ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मैंने एक दोषी के खिलाफ केस किया है जो दूसरों के मामलों में भी इसी गुनाह के लिए दोषी है और मुझे ही ग्रिल किया जा रहा है और पूछताछ की जा रही है । जबकि जिस पर आरोप लगा है और जो वाकई गिल्टी है वो अपने घर पर मजे कर रहा है. क्या मुझे न्याय मिलेगा सर?"

इसके बाद वह उपराज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी मिली थी और न्याय की मांग की थी । मामले में राजनीतिक दबाव बढ़ने पर बुधवार को मुंबई पुलिस ने अनुराग कश्यप को समन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था । अब से थोड़ी देर पहले अनुराग थाने पहुंच गए हैं । 

Todays Beets: