Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हार्दिक ने किया 'धमाका', कहा- भाजपा ने पाटीदार आंदोलन वापस लेने के लिए की थी 1200 करोड़ देने की पेशकश 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हार्दिक ने किया

अहमदाबाद । गुजरात के विधानसभा चुनावों को लेकर सुबह कांग्रेस के साथ अपनी डील का खुलासा करने वाला पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अब राजनीतिक घमासान के बीच भाजपा पर एक बड़ा और गंभीर आरोप लगाया है। हार्दिक ने कहा कि भाजपा ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन वापस लेने के एवज में 1200 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी। हालांकि हार्दिक का यह आरोप उस समय सामने आया है , जब उसके कई साथी भाजपा का कमल थाम रहे हैं। इतना ही नहीं जब उन पर पाटीदार समुदार के लोगों ने ही सवाल उटाने शुरू कर दिए थे। 

असल में सुबह एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस द्वारा उनकी आरक्षण की मांग को स्वीकार करने का खुलासा करने के बाद हार्दिक ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने मुझे पाटीदार आरक्षण आंदोलन वापस लेने के एवज में प्रधान सचिव कैलासनाथन के जरिए 1200 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी।  भाजपा ने यह प्रस्ताव मुझे उस समय दिया, जब मैं सूरत जेल में बंद था। हार्दिक के इन आरोपों के बाद सियासी गतिविधियां बढ़ गई हैं, लेकिन अभी तक राजनीतिक दलों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 


वहीं इस खुलासे से पहले हार्दिक ने सुबह साफ कर दिया था कि कांग्रेस ने उसकी आरक्षण की मांग को स्वीकार कर लिया है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने की सूरत में कांग्रेस एक प्रस्ताव लाकर हमारी मांगों को मूर्त रूप देगी। वहीं इस दौरान हार्दिक ने अपने ऊपर अपने समर्थकों के लिए टिकट मांगने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैंने अपने किसी समर्थक के लिए टिकट की मांग नहीं की। हार्दिक ने तो इस दौरान यहां तक कह दिया कि भले ही हमें कांग्रेस का फार्मूला मंजूर है, लेकिन न तो हम उनका समर्थन कर रहे हैं न ही उनके समर्थन में कोई काम। 

Todays Beets: