Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मैक्स के बाद गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल पर सरकारी कार्रवाई, जमीन की लीज खत्म करने के आदेश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मैक्स के बाद गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल पर सरकारी कार्रवाई, जमीन की लीज खत्म करने के आदेश

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल पर कार्रवाई के बाद अब हरियाणा सरकार भी फोर्टिस अस्पताल पर अपना शिकंजा कस दिया है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अस्पताल की जमीन की लीज खत्म करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ने डेंगू से पीड़ित बच्ची के माता-पिता को करीब 18 लाख रुपये का बिल दिया था और इलाज के दौरान बच्ची की मौत भी हो गई थी। 

मैक्स का भी लाईसेंस कैंसिल

गौरतलब है कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अर्बन अथाॅरिटी को पत्र लिखकर अस्पताल की जमीन की लीज खत्म करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही अस्पताल के ब्लड बैंक के लाईसेंस को भी खत्म करने के नोटिस जारी कर दिए  हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल पर लापरवाही का आरोप साबित होने के बाद उसका लाईसेंस रद्द उकर दिया है। इस अस्पताल ने जिंदा बच्चे को भी मृत बता दिया था। 

ये भी पढ़ें -पहलगाम में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला, सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया


डेंगू का बिल 18 लाख रुपये

आपको बता दें कि गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में जिस बच्ची आद्या को डेंगू की शिकायत के बाद पहले उसे द्वारका के राॅकलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया था। अस्पताल ने आद्या के बिल के लिए 20 पन्नों का पर्चा तैयार किया, जिसमें सिर्फ दवाई का बिल ही चार लाख रुपए है। अस्पताल ने बिल में 2700 ग्लब्स, 660 सीरिंज और 900 गाउन के पैसे भी शामिल किए। डॉक्टर की फीस 52 हजार रुपए और जांच का बिल करीब 2 लाख 17 हजार रुपये का बिल तैयार कर दिया। इस तरह कुल मिलाकर 18 लाख का बिल तैयार हो गया।

अस्पतालों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अनिल विज ने कहा कि अब लोग निजी अस्पतालों की लूट, गुंडागर्दी और लापरवाही के खिलाफ खड़े हो चुके हैं। अस्पतालों और डॉक्टरों को अपने रवैये में सुधार लाना चाहिए।

Todays Beets: