Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

‘जलप्रलय’ की और बढ़ रहा उत्तर भारत, राजस्थान से लेकर मैदान-पहाड़ों तक बारिश से हाहाकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
‘जलप्रलय’ की और बढ़ रहा उत्तर भारत, राजस्थान से लेकर मैदान-पहाड़ों तक बारिश से हाहाकार

नई दिल्ली। उत्तर भारत से लेकर रेगिस्तान तक हो रही भारी बारिश भयानक जल प्रलय का रूप ले रही है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य भारी बारिश की मार झेल रही है। चारो ओर बारिश ने आम लोगों का जीवन तहस-नहस कर रखा है। एक तरफ जहां पंजाब और उत्तराखंड़ में भारी बारिश के चलते जान-माल को काफी नुकसान पहुंचा है तो वहीं जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भरी बारिश शुरू हो गई है। भारी बारिश ने बिहार का हाल और भी बुरा कर रखा है। लगातर मानसून के समय बाढ़ की मार झेलने वाले बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोग अपने घरों से पलायन करने लगे है। हिमाचल में भी भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश के कारण नदियां उफान पर है। वहीं असम में भारी के चलते स्थिति सबसे ज्यादा खराब है जिस कारण कई हजार लोग प्रभावित है

पंजाब में भारी बारिश से 5 की मौत

पंजाब में मंगलवार को आधी रात के बाद शुरू हुई बारिश मलोट के दो परिवारों व अन्यों पर कहर बनकर आई। बारिश के कारण तीन मकानों की छत गिरने से 2 बच्चों और 1 महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई जब्कि अन्य 6 लोग घायल हैं।

उत्तराखंड़ की नदिया उफान पर

उत्तराखंड़ में बुधवार को मौसम भले ही कुछ समान्य रहा पर पर्वतीय जिलों में नदी नाले उफान पर हैं। यहां पर धारचुला क्षेत्र में नदी पार करते समय 6 लोग तेज पानी के बहाव में बह गए। हिमखोल में नदी पर बना पुल बहने से सिलासों और धरा का संपर्क टूट गया है। सेना के जवानों ने व्यास घाटी से धारचूल को आ रहे 2 कैलास मानसरोवर यात्रियों को बाहर निकाला है।

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी

हिमाचल में 8 जिलों कांगड़ा, शिमला, सिरमौर , चंबा, सोलन, मंड़ी , बिलासपुर व ऊना समेत कई इलाको में 5 और 6 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को इन दिनों नदी, नलो व पहाड़ों पर न जाने की सलहा दी है।


कश्मीर में फिर शुरू की बारिश ने तबाही

कश्मीर में तो मौसम ने बुधवार को अपने तेवर और तीखे कर लिए श्रीनगर समेत समूची वादी में मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्गों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही ऐतिहासिक मुगल रोड पर भी यातायात ठप्प पड़ गया है।

फिर उफान पर बिहार की कोसी

नेपाल में भारी बारिश का सीधा-सीधा असर बिहार की नदियों पर पड़ रहा है, कोसी , बागमती समेत कई नदियां नेपाल से निकलती हैं। रविवार और सोमवार को नेपाल के कोसी जलग्रहण क्षेत्र में जमकर बारिश हुई थी जिस कारण बागमती के जल स्तर में काफी वृध्दि दर्ज की गई है।

असम में है बुरे हालात

असम में बारिश से हालात सबसे अधिक बुरे हैं भारी बारिश के चलते असम में अब तक 32 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं।

Todays Beets: