Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देश विदेश LIVE – कोरोना के मामलों में फिर से इजाफा , पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हर बड़ी खबर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देश विदेश LIVE – कोरोना के मामलों में फिर से इजाफा , पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हर बड़ी खबर

नई दिल्ली । एक बार फिर से कोरोना के मामलों में थोड़ी वृद्धि देखने में आ रही है । अगर देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,685 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 2,158 ठीक हुए और 33 लोगों की मौत हुई ।  इसके बाद कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 16038 हो गई है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.6 प्रतिशत है । इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं । पीएम ने राजकोट में एक अस्पताल का दौरा करने के साथ ही वहां जनसभा को भी संबोधित करते हुए अपने पूरे 8 साल के कार्यकाल के बारे में बात की । इसी बीच ज्ञानवापी मामले में भी एक नई मांग सामने आई है ।

24 घंटे में 2685 लोग कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए हैं । हालांकि इस समायावधि में 2,158 लोग ठीक भी हुए है । दुखद है कि इस वायरस के चलते पिछले 24 घंटे का अंतराल में 33 लोगों की मौत भी हुई है ।

पीएम मोदी बोले – देश का सिर नहीं झुकने दिया

इससे तर , पीएम मोदी आज गुजरात में हैं । जकोट स्थित अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए वह बोले - केंद्र की हमारी सरकार के आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां खास हैं । मेरी सरकार ने इस दौरान गलती से भी ऐसा कुछ नहीं होने दिया जिससे देश का सिर नीचे झुका हो । शाम करीब 4 बजे प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 'सहकार से समृद्धि' पर विभिन्न सहकारी संस्थाओं के नेताओं के सेमिनार को संबोधित करेंगे, जहां वे IFFCO, कलोल में निर्मित नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे ।

 

शिवलिंग की सुरक्षा बढ़ाई जाए

उधर , देश की राजनीति में बड़ा भूचाल लाने वाले ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में बाजपा नेता विनय कटियार ने बड़ा बयान दिया है ।  उन्होंने कहा है कि शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है । इसलिए मस्जिद में मुसलमानों का प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिवलिंग की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए ।

सौ साल से ज़्यादा पुरानी मस्जिदों के सर्वे की मांग

इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता शुभम अवस्थी और ऋषि मिश्रा ने देश की सभी 100 साल पुरानी मस्जिदों के सर्वे करवाए जाने संबंधी एक याचिका कोर्ट में दायर की है । याचिका में कहा गया है कि कोर्ट ASI या दूसरी किसी एजेंसी को इन सभी मस्जिदों के सर्वे का निर्देश दे । ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि वहां हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध के धार्मिक स्थलों के अवशेष तो नहीं है ।  वहीं इस सर्वे की रिपोर्ट आने तक पुरानी मस्ज़िदों में फिलहाल वुजू तालाब का इस्तेमाल पर भी रोक रहे ।  


सावरकर को श्रद्धांजलि

बहरहाल , आज वीर सावरकार की जयंती है और इस अवसर पर पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया ।

उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य में कॉमन सिविल लागू करने का दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाया है ।  इस सिलसिले में ड्राफ्टिंग कमेटी बनाने के लिये 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।

Monkeypox ने बढ़ाई बंगाल सरकार की चिंता

दुनियाभर में मंकीपॉक्स के आ रहे मामलों के कारण भारत सरकार भी अलर्ट मोड में है. इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के अस्पतालों से कहा है कि विदेश से आने वाले उन मरीजों के लिए बेड तैयार किया जाए जिनमें मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाते हैं ।

महबूबा, उमर पहुंचे अमरीन के घर

कश्मीर के बड़गाम में टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती दोनों पीड़ित परिवार के घर पहुंचे ।  इस दौरान महबूबा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से बीजेपी सरकार सुरक्षा और मजहबी नजरिये के चश्मे से वर्तमान स्थिति को देख रही है ।

पाक पीएम का देश को संबोधन

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, 'हमनें जम्मू-कश्मीर (J&K) को लेकर भारत की ओर से 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसलों को खारिज कर दिया है ।  इसलिए हम चाहते हैं कि उन फैसलों को निरस्त कर दिया जाए ताकि हम आगे बढ़ सकें और जम्मू और कश्मीर के विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए कारगर कदम उठा सकें।'

 

 

Todays Beets: