Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फेक न्यूज पर IB मंत्रालय का एक्शन , भारत में 1 पाकिस्तानी समेत 8 यूट्यूब चैनल पर लगाया प्रतिबंध

अंग्वाल न्यूज डेस्क
फेक न्यूज पर IB मंत्रालय का एक्शन , भारत में 1 पाकिस्तानी समेत 8 यूट्यूब चैनल पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली । भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने देश में फेक न्यूज फैलाने वाले कुछ यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए इनपर प्रतिबंध लगा दिया है । ऐसे यू ट्यूब चैनलों की संख्या कुल 8 है , जिसमें एक पाकिस्तानी है तो बाकि शेष भारतीय लोगों के । इन यू ट्यूब चैनलों पर भारत विरोधी कंटेंट लोगों को परोसा जा रहा था । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक इन ब्लॉक यूट्यूब चैनलों के 114 करोड़ व्यूज थे जबकि 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर थे । इन चैनलों पर पेश की जा रही सामग्री के जरिए इन्हें चलाने वाले सांप्रदायिक विद्वेष को बढ़ाने और देश में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश रच रहे थे । इतना ही नहीं, ये न्यूज चैनल जम्मू-कश्मीर, भारतीय सशस्त्र बल जैसे संवेदनशील मुद्दों पर फेक न्यूज चला रहे थे ।

विदित हो कि आईबी मंत्रालय ने जिन चैनलों को भारत विरोधी सामग्री का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए उनपर प्रतिबंध लगाया है, उनके नाम हैं .... 

1 - लोकतंत्र टीवी

2- यूएंडवी टीवी

3- एएम राजवी

4-  गौरवशाली पवन मिथिलांचल

5- सी टॉप 5 टीएच

6-  सरकारी अपडेट


7-  सब कुछ देखो 

8 -  न्यूज की दुनिया (पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल)

 

आपात शक्ति का किया इस्तेमाल

बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आईटी रूल 2021 के तहत आपात शक्ति का इस्तेमाल करते हुए इन यूट्यूब चैनलों को प्रतिबंधित किया है । इन यूट्यूब चैनलों के अलावा मंत्रालय ने एक फेसबुक पेज को भी प्रतिबंधित कर दिया है । मंत्रालय का कहना है कि चैनल पर चलाए जा रहे कंटेंट को राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी राज्यों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के दृष्टिकोण से पूरी तरह से गलत और संवेदनशील है । मंत्रालय ने इन सामग्रियों को भारत की संप्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों और देश में सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक पाया । 

चैनल पर जमकर चलती रही फेक न्यूज

ये चैनल यूट्यूब पर सनसनीखेज थंबनेल, न्यूज एंकर की तस्वीर और लोगो दिखाकर फेक न्यूज चलाते थे. इससे देखने वाले भ्रमित हो जाते थे और उन्हें लगता था न्यूज असली है ।

Todays Beets: