Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लोन विवाद में फंसी ICICI बैंक की MD चंदा कोचर छुट्टी पर गईं, स्वतंत्र जांच शुरू होने के बाद बैंक बोर्ड ने दिया था सुझाव

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लोन विवाद में फंसी ICICI बैंक की MD चंदा कोचर छुट्टी पर गईं, स्वतंत्र जांच शुरू होने के बाद बैंक बोर्ड ने दिया था सुझाव

नई दिल्ली । आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और CEO चंदा कोचर के वीडियोकॉन लोन विवाद में स्वतंत्र जांच शुरू होने के 2 दिनों बाद वह छुट्टियों पर चली गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने छुट्टी पर जाने का फैसला बैंक बोर्ड द्वारा दिए गए सुझाव के बाद लिया है। हालांकि बैंक के आधिकारिक लोगों का कहना है कि इन छुट्टियों को किसी दूसरी तरह से न देखा जाए। चंदा कोचर अपनी सालाना छुट्टियों पर हैं। इन छुट्टियों के बारे में पहले से सूचना दे दी गई थी। अब जहां एक ओर ICICI बैंक की एमडी विवादों में घिरी नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। 

बुधवार से शुरू हुई थी जांच

बता दें कि वीडियोकॉन लोन विवाद में फंसी चंदा कोचर के खिलाफ गत बुधवार से बैंक ने उनके खिलाफ स्वतंत्र रूप से आंतरिक जांच शुरू कर दी है। पिछले दिनों बैंक ने अपनी सीईओ पर लगे आरोपों की स्वतंत्र जांच करवाने का फैसला लिया था। बैंक बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता एक स्वतंत्र व्यक्ति करेगा। यह जांच समिति इस बात की जांच करेगी कि क्या वीडियोकॉन को लोन देने में किसी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन हुआ था कि नहीं। 

ये भी पढ़ें - एमपी समेत 7 राज्यों की जनता हो जाए तैयार, शनिवार से सब्जियां मिलेंगी महंगी, दूध की आपूर्ति होगी बाधित, जानिए क्या है कारण


कोचर पर अनियमितता बरतने का है आरोप

बता दें कि वीडियोकॉन को दिए गए लोन को लेकर बैंक की सीईओ चंदा कोचर पर आरोप है कि उन्होंने लोने देने क लिए अनियमितता बरती थी। हालांकि इस सब के बीच बैंक ने उन बातों को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा है कि बैंक बोर्ड अब चंदा कोचर की जगह किसी अन्य शख्त को तलाशने में जुट गया है। इस दौरान बैंक की ओर से बयान आया है कि उनकी ऑडिट समिति जांच रिपोर्ट को लेकर कार्रवाई का फैसला लेगी। यह ऑडिट कमेटी ही जांच समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति करेगी। 

ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर में बड़े हमले को अंजाम देने घुसे 12 आतंकी, खूफिया जानकारी के बाद दिल्ली-एनसीआर में भी हाई अलर्ट

ये भी पढ़ें - सरकार ने जनता को दिया एक और झटका, पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी की कीमतों में हुआ इजाफा

Todays Beets: