Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर अघोषित युद्ध शुरू! पाक गोलाबारी में 3 की मौत 13 घायल, दोनों ओर से भारी फायरिंग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर अघोषित युद्ध शुरू! पाक गोलाबारी में 3 की मौत 13 घायल, दोनों ओर से भारी फायरिंग

नई दिल्ली । भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर शुक्रवार सुबह से अघोषित युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुबह से भारी फायरिंग के साथ गोलाबारी की जा रही है, जिसमें जहां 3 आम आदमियों के मारे जाने की खबर हैं, वहीं अलग-अलग इलाकों में 13 से ज्याद लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तान ने अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में फिर से फायरिंग की है। इतना ही नहीं हालिया घटनाक्रम से बौखलाए पाकिस्तान ने बीएसएफ की 40 चौकियों को निशाना बनाया। करीब साढ़े 6 बजे पाकिस्तान की ओर से फायरिंग शुरू हुई। भारतीय सेना भी पाकिस्तान फौज की इस नापाक साजिशों का मुहतोड़ जवाब देने में लगी है। सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान मोर्टार शैल और आधुनिक हथियारों से फायरिंग कर रहा है। हालांकि फायरिंग से किसी नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि कल भारतीय सेना ने गोलाबारी से पाकिस्तान के कई पोस्ट और बंकर तबाह कर दिए थे।

असल में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर में पाकिस्तान की किरकिरी के बावजूद वो अपना रास्ता बदलने को तैयार नहीं है। आतंकी घुसपैठ में नाकाम होने से बौखलाया पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग कर रहा है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि इस सब के पीछे पाकिस्तान की मंशा LOC पर आतंकियों की घुसपैठ करवाना है। इसके लिए पाकिस्तान ने शुक्रवार सुबह पाकिस्तान की ओर से आरएस पुरा और अर्निया सेक्टर, सांबा के रामगढ़ सेक्टर और कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जमकर फायरिंग की गई। पाकिस्तान की ओर से भारत के सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई। पाक रेंजर्स भारत की करीब 30-40 चौकियों को निशाना बना लगातार फायरिंग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के आज तड़के आर एस पुरा और अर्निया सेक्टर में गोलीबारी की जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।  अगर सही मायने में कहें तो बॉर्डर पर अघोषित युद्ध जैसे हालात हो गए हैं। 

पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई इस गोलीबारी में मारे गए लोगों की पहचान अर्निया सेक्टर की बचनो देवी (50) और आर एस पुरा सेक्टर के साहिल (25) के रूप में की गई है। गोलीबारी में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से अर्निया सेक्टर में की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। दो दिन पहले पाकिस्तानी की फायरिंग में जवान सुरेश शहीद हुए थे, जबकि 3 आम नागरिक मारे गए थे। उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन जवान मारे गए थे। 


पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों द्वारा बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किया। पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में उसकी दो महिलाएं मारी गई हैं। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने सिंह को तलब किया और भारतीय बलों के ‘बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन करने की निंदा की।’ 

सेना से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एलओसी पर सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी के चलते जम्मू के इंटरनेश्नल बॉर्डर से लॉन्चिंग पैड पर मौजूद आतंकियों को सीमा पार दाखिल करने के लिए पाक भारी मात्रा में गोलाबारी कर रहा है। सुकमल, चपराल और लूनी के आसपास सीमा पार आतंकियों का मूवमेंट देखा गया है, जो कि इंटरनेशनल बॉर्डर के काफी नजदीक है। 

बता दें कि भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने हाल में पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि पाकिस्तान की अगर नापाक हरकतें बंद नहीं हुई तो भारत को उनसे निपटने के लिए दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा। बिपिन रावत ने 12 जनवरी को कहा था कि अगर सरकार कहे तो सेना पाकिस्तान के परमाणु झांसों को धता बताने और किसी भी अभियान के लिए सीमापार करने को तैयार है। इस बयान पर पलटवार करते हुए पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, ‘भारतीय सेना प्रमुख के ऐसे गैरजिम्मेदाराना और भड़काऊ बयान अफसोसनाक हैं। यह भारत के युद्धप्रेमी रुख को दर्शाता है, जिससे पहले से ही दूषित माहौल और खराब हो सकता है।

Todays Beets: