Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ओलंपिक LIVE - भारत का गोल्ड का सपना टूटा , सेमीफाइनल में भारतीय टीम बेल्जियम से 5-2 से हारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ओलंपिक LIVE - भारत का गोल्ड का सपना टूटा , सेमीफाइनल में भारतीय टीम बेल्जियम से 5-2 से हारी

नई दिल्ली । टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को अपना सेमीफाइनल मुकाबला हार गई । बेल्जियम ने इस मुकाबले में भारत को 5-2 से हराया । इसके साथ ही भारत का इस ओलंपिक में गोल्ड मेडल का सपना अब टूट गया है । अब भारत कांस्य पदक के लिए एक बार फिर से मैदान पर उतरेंगा । इससे इतर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मैच को देखा । उन्होंने भारतीय टीम की हौंसलाअफजाई करते हुए कहा कि भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया । कहा - हार और जीत , जीवन का हिस्सा । आगे कास्य पदक मैच के लिए शुभकामनाएं । 

बता दें कि अपने लीग मुकाबलों के बाद क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय हॉकी टीम ने मंगलवार सुबह भी दमदार हॉकी का प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में 2-1 से बढ़त बनाए रखी। जबकि दूसरे क्वार्टर तक 2-2 से मुकाबले को रोचक बनाए रखा । तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं । लेकिन अंतिम क्वार्टर में टीम इंडिया ने कुछ बुनियादी गलतियां की और चौथे क्वार्टर में बेल्जियम ने भी अपना दमखम दिखाते हुए भारत पर बढ़त बनाई । 

बेल्जियम ने चार गोल पेनल्टी शूट के जरिए किए , जबकि एक फीड गोल्ड किया गया । जबकि भारत ने अपने दो गोल में से एक हरमनप्रीत ने पेनल्टी शूट के जरिए किया , जबकि एक फील्ड गोल मनदीप ने किया । 

बहरहाल , आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हारने वाले टीम से भारत आने वाले दिनों में कांस्य पदक के लिए मैच खेलेगी । 


 

इससे इतर , प्रधानमंत्री नरेंद्र ने सुबह एक ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वह भी इस मैच को देख रहे हैं । वहीं टीम की हार पर उन्होंने अपनी टीम की हौंसलाअफजाई करते हुए कहा कि हार और जीत जीवन के पहलू है । भारतीय खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है । अब कांस्य पदक के लिए होने वाले मैच के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं । 

 

Todays Beets: